सीएम योगी मंगलवार को बरेली में ! हाईअलर्ट पर सिस्टम ! नाथ नगरीवासियों की झोली में झमाझम सौगात की आयी बहार ! सुरक्षा में तैनात अफसरों, कर्मियों को कड़े निर्देश ! मंडलीय समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री लेंगे विकास व लॉ एंड ऑर्डर का हिसाब किताब

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करने और मंडलीय समीक्षा बैठक करने के साथ साथ कुछ अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेने मंगलवार को बरेली पहुंच रहे सीएम योगी आदित्यनाथ का मिनट टू मिनट प्रोग्राम जिला प्रशासन बरेली को मिल गया है। सीएम योगी पहली अप्रैल की सुबह अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ से बरेली के लिए रवाना होंगे। बरेली एयरपोर्ट से चीफ मिनिस्टर पुलिस लाइन हेलीपैड उतरेंगे। मुख्य कार्यक्रम स्थल बरेली कॉलेज के लिए कार से रवाना होंगे। बरेली कॉलेज मैदान में सीएम 932.59 करोड़ की 132 विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। स्कूल चलो अभियान व संचारी रोग अभियान को हरी झंडी दिखाएंगे। नवरात्रि के पावन अवसर पर योगी नाथनगरी वालों को बड़ी सौगात देंगे। लाभार्थियों को लाभान्वित करने का भी प्रोग्राम है। बरेली कॉलेज मैदान के बाद योगी विकास भवन में मंडलीय समीक्षा बैठक लेंगे। समीक्षा बैठक खत्म होते ही योगी आईएमए पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। यहां के बाद सीएम अटल आवासीय विद्यालय नवाबगंज बरेली के हेलीपैड पर उतरेंगे। अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन कर वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेने के साथ ही साथ मुख्यमंत्री योगी विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरित करेंगे। यहां जन समूह को संबोधित कर अटल आवासीय विद्यालय से सटे वृहद गो संरक्षण केंद्र का भ्रमण करेंगे। मुख्यमंत्री योगी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम आते ही बरेली का पूरा प्रशासनिक अमला हाईअलर्ट पर है। मंगलवार को योगी के प्रोग्राम समाप्ति तक रूट डायवर्जन लागू होगा। आला अफसरों के मुताबिक, मुख्यमंत्री के सभी कार्यक्रम स्थल कड़े सुरक्षा घेरे में होंगे। चप्पे चप्पे पे पुख्ता सुरक्षा इंतजाम होंगे। बरेली में एडीजी रमित शर्मा, मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, आईजी डॉ राकेश सिंह, डीएम रविंद्र कुमार व एसएसपी अनुराग आर्य समेत सभी जिम्मेदार अफसर सीएम प्रोग्राम को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार एक्टिव दिख रहे हैं। पुलिस लाइन बरेली में ब्रीफिंग के दौरान एडीजी रमित शर्मा, आईजी डॉ राकेश सिंह, डीएम रविंद्र कुमार, एसएसपी अनुराग आर्य ने मुख्यमंत्री प्रोग्राम की ड्यूटी में तैनात सभी अधिकारियों तथा पुलिस कर्मियों को सुरक्षा बिन्दुओं के बाबत दिशा निर्देश दिए हैं। ब्रीफिंग में एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा, एसपी उत्तरी मुकेश मिश्रा, एसपी क्राइम मुकेश सिंह, एसपी ट्रेफिक अकमल खान समेत अन्य अफसर मौजूद रहे। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।