सहसवान थाना पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का किया फंडाफोड़।
दो अभियुक्तों को गिरप्तार कर भेजा जेल।
बदायूं (जे.आई. न्यूज) जनपद के सहसवान कोतवाली पुलिस ने बताया कि हमे मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि थाना सहसवान क्षेत्र के जखुपुर के जंगल मे मिहीलाल मौर्य के ट्यूबेल के पास दो व्यक्ति अवैध तमंचा व देशी रायफल बनाने की फैक्ट्री चला रहे है। मुखबिर द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारा। जहां पर पुलिस ने दो अभियुक्तों को अवैध शस्त्र व बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार कर लिया।
गिरप्तार अभियुक्त ओमपाल पुत्र हाकिम गॉव कुकरईया एवं मिहीलाल पुत्र छेदालाल गॉव जखुपुर थाना सहसवान जनपद बदायूँ के रहने बाले है।
अभियुक्तों के पास से
एक अदद रायफल देशी 315 बोर
दो अदद तमंचा 315 बोर व 5 अर्ध निर्मित तमंचे 315 बोर व 3 नाल
एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर के साथ ही शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए है।
गिरप्तार करने बाली सहसवान थाना पुलिस टीम में
एस एच ओ सौरभ सिंह
एस आई सुशील कुमार विश्नोई
एस आई सुनील कुमार
कांस्टेबल सचिन ढाका
कांस्टेबल विजय कुण्डू
कांस्टेबल नितिन कुमार
कांस्टेबल आदित्य सिंह
आदि टीम मौजूद रही
*ब्यूरो रिपोर्ट-जगत पाल यादव*