नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचा फरियादी बोला साहब कई बार शिकायत करने के बावजूद भी दबंग लोग भूमि पर नहीं करने दे रहे,निर्माण।

रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

बदायूं (जे०आई०न्यूज़) सहसबान- बताते चलें आज सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचा फरियादी ने  A.D.M से कहा सहाब कई बार कोतवाली में शिकायती पत्र देने के बावजूद भी मेरी नहीं हो रही सुनवाई गांव के ही ग्राम प्रधान सहित कुछ लोगों पर लगाया आरोप कहने लगा मुझे मेरी भूमि पर ही नहीं करने दे रहे, निर्माण बता दें। इकरार, पुत्र पीर वख्श ग्राम हमूपुरा चमनपुरा निवासी ने गांव के ही अजहर अली, पुत्र अख्तर अली, से कुछ समय पहले 12 वीसे जमीन खरीदी थी जिसका अजहर अली द्वारा इकरार के लिए स्टांप भी कराया गया था आज सोमवार को समाधान दिवस में जमीन मालिक अज़हर अली भी पहुंचा वह कहने लगा मैंने अपनी जमीन इकरार अली को बेच दिया था उसके बावजूद भी ग्राम प्रधान सहित उसके परिजन भूमि पर निर्माण करने से रोक रहे हैं, कुछ समय पहले इकरार भूमि का निर्माण कर रहा था तभी युवक का आरोप है, कि मौके पर पहुंचे सयत अली, पुत्र हिमायत अली, कल्लू, व मुसराख अली व भूरा, पुत्र सयत अली हाथों में लाठी डंडे लेकर आ धमके और गाली गलौज करने लगे और कहने लगे यह जमीन हमारी है,कई वर्षों पहले इस जमीन को हमने खरीदा है, लेकिन जमीन स्वामी साफ तौर पर मना कर रहा था कि यह जमीन मैंने इकरार के हाथों बेची है।अगर यह जमीन तुमने खरीदी है, तो उसका बैनामा दिखा दो इसी बात को लेकर वह लोग आग बबूला हो गए और इकरार द्वारा कराए जा रहे।निर्माण को उखाड़ फेंका तथा काम कर रहे, मजदूरों के साथ भी मारपीट की तथा उनके तशले फवड़े  आदि सामान छीन कर ले गए ।जिसकी शिकायत पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाहीं की मांग की वहीं पीड़ित का आरोप है। कोतवाली पुलिस ने उन लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जिसको लेकर आज सोमवार को पीड़ित ने समाधान दिवस में पहुंचकर शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की वहीं पूरे मामले को अपने संज्ञान में लेते हुएA.D.M ने मौके पर ही क्राइम कोतवाल को बुलाकर  मामले की जांच कर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई को कहा वही पीड़ित को न्याय दिलाने को कहा उन्होंने कहा कि जिसके पास जमीन के कागज है, उनको देखिए। और पीड़ित को न्याय दिलाइए। अब देखना यह है, की क्राइम कोतवाल पीड़ित को कब तक न्याय दिला पाते हैं, यह तो आने वाला समय ही बतायेगा

whatsapp whatsapp