सीएम डैशबोर्ड पर विकास योजनाएं बेहतर ढंग से लागू करने पर यूपी का बरेली जनपद एक बार फिर नंबर वन : डीएम रविन्द्र कुमार की दिन रात की मेहनत लायी रंग
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत कई विभागों में गोलमाल का खेल फेल करने वाले यूपी के बरेली डीएम रविंद्र कुमार की दिन रात की मेहनत आखिरकार रंग लायी है। सीएम डैशबोर्ड पर विकास योजनायें बेहतर ढंग से लागू करने पर आईएएस रविंद्र कुमार के निर्देशन में माह फरवरी में जनपद बरेली एक बार फिर प्रदेश में फर्स्ट आया है। सीएम डैशबोर्ड पर प्रत्येक महीने विकास एवं राजस्व योजनाओं की प्रगति के आधार पर जनपद की रैंकिंग जारी होती है। फरवरी माह की प्रगति समीक्षा के आधार पर शासन की ओर से जिलेवार रैंकिंग जारी हुई है। विकास कार्यों में बरेली जनपद अव्वल आया है। राजस्व सम्बन्धी कार्यों में जनपद बरेली की स्थिति 16वें स्थान पर है। ओवरऑल रैंकिंग में जनपद बरेली उत्तर प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। जिला प्रशासन के मुखिया की जिम्मेदारी संभालते ही आईएएस रविन्द्र कुमार ने सीएम डैशबोर्ड पर बरेली जनपद की रैंकिंग में सुधार लाने को खास रणनीति बना काम किया। हर सप्ताह सी,डी और ई रैंकिंग लाने वाले विभागों की विशेष समीक्षा कर कारणों की जांच सहित सुधारात्मक प्रयास के डीएम ने आवश्यक दिशा निर्देश सम्बंधित जिम्मेदारों को दिए। सम्बंधित अधिकारियों ने डीएम के मार्गदर्शन में जनपद को पहले पायदान पर लाने की दिशा में कार्य किया। नतीजतन जनपद बरेली लगातार दूसरी बार यूपी में विकास कार्यों में अव्वल आया है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल होने पर मातहत अधिकारियों, कर्मचारियों को बधाई दी है। साथ ही निर्देश दिए हैं कि सभी अफसर, कर्मचारी विकास की रफ्तार बनाए रखने को निरंतर अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाते रहें। आईएएस रविंद्र कुमार अपने कार्यों को लेकर प्रदेश में चर्चित अफसरों में गिने जाते हैं। योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत रविंद्र कुमार ने बरेली में कई विभागों में औचक छापेमारी कर व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त करने का काम किया। डीएम ने सरकारी विभागों में दलालों की सक्रियता सिफर कर दी। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।