नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

डीएम ने किया गेहूं क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण, लक्ष्य को प्राप्त करने के दिए निर्देश

रिपोर्ट.सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

बदायूं (जे आई न्यूज़) बताते चलें जिलाधिकारी मनोज कुमार ने शनिवार को खाद्य विभाग के गेंहू दुगरैया उपमंडी केंद्र तथा यूपीएसएस के सिगोही प्रथम व  द्वितीय केंद्र का औचक निरीक्षण किया, जिन पर गेंहू की तौल जारी थी। उन्होंने मोबाइल क्रय केंद्रों के माध्यम से किसानों के घर से ही गेंहू क्रय कर लक्ष्य को हर हाल में पूरा किया जाए |

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पाया कि दुगरैया उपकेंद्र पर 31 हजार क्विंटल गेंहू खरीद के लक्ष्य के साथ मात्र 5000 क्विंटल खरीद हुई तथा यूपीएसएस के दोनो केंद्रो पर 30 हजार लक्ष्य के सापेक्ष मात्र लगभग 3000 क्विंटल खरीद हुई जिस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जताते हुए खरीद में तेजी से प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने मोबाइल क्रय केंद्रों के माध्यम से किसानों के घर से ही गेंहू क्रय कर लक्ष्य को हर हाल में पूरा किया जाए

 जिलाधिकारी ने यूपीएसएस के केंद्र पर रखे गेंहू स्टॉक को परिवहन ठेकेदारों से संपर्क कर एफसीआइ में शीघ्र प्रेषण के निर्देश दिए जिससे संभावित वर्षा के कारण कोई नुकसान न हो | जिलाधिकारी ने डिप्टी आरएमओ को निर्देश दिए की केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए जाए कि किसानों से संपर्क कर मोबाइल क्रय केंद्रों के माध्यम से किसानों के घर से ही गेंहू क्रय कर लक्ष्य को हर हाल में पूरा किया जाए ।साथ ही किसानों का भुगतान 48 घंटे में हो जाए इसका विशेष ध्यान रखा जाए। किसी भी केंद्र पर वारदाना की कमी के कारण खरीद प्रभावित न हो ।

डिप्टी आरएमओ अतुल वशिष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 136 केंद्र सक्रिय हैं जिसमे खाद्य विभाग के 18 ,pcf के 79 ,यूपीएसएस के 23 ,pcu के 10 ,fci के 06 केंद्र है | कुल खरीद 22630 mt हो चुकी है जो लक्ष्य 166700 mt का 13.58 % है| इस अवसर पर अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे|

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp