काशिफ अली खान व इमरत अली ने जरूरतमंद बच्चों को बांटी कॉपी पैन किताबें

बदायूं (जे आई न्यूज़)सहसवान बताते चलें कि नगर के मोहल्ला शहवाजपुर में लगभग 50 बच्चे ऐसे हैं जो पढ़ना तो चाहते हैं लेकिन परिवार की आर्थिक तंगी के कारण स्कूल नहीं जा सकते। जब इसका पता समाज सेवी काशिफ अली खान व इमरत अली को चला तो उन्होंने अपने साथियों से इसकी चर्चा की और बच्चों को कॉपी किताब व पेन आदि की व्यवस्था कराकर जनाब हाफ़िज़ राहत अली साहब के मुबारक हाथों से बच्चों को कॉपी किताबों का वितरण कराया।कॉपी किताबें पाकर सभी बच्चे खुशी से झूम उठे। और उन्होंने कहा की हर नागरिक को अपने आस पास ऐसे बच्चों को तलाश करके उन्हें स्कूल जाने में अपना योगदान देना चाहिए जिससे कोई भी जरूरतमंद बच्चा शिक्षा से महरूम ना रहे।
इस मौके पर समाज सेवी काशिफ अली खान ,हाफिज राहत अली, फरमान,शाहरुख, मुजीब खान,रिहान खान, मुनाजिर अली, इमरत अली आदि मौजूद रहे।