खाद्य सुरक्षा टीम ने चेकिंग के दौरान मिलावटी मिठाई की गाड़ी पकड़ी

बदायूं (जे०आई०न्यूज़)सहसवान बताते चलें दीपावली का त्यौहार नज़दीक है जिसको लेकर खाद्य सुरक्षा टीम लगातार प्रयास कर रही है कि दीपावली के त्यौहार पर मिलावटी मिठाई व खराब मिठाई मार्केट में ना बिकने पाये जिसको लेकर लगातार चेकिंग और छापामारी कर रही है इसी क्रम में आज सुबह 6:30 बजे खाद्य सुरक्षा टीम ने सहसवान से कछला को जाने वाले रोड पर एक गाड़ी को पकड़ लिया जिसमें चेक करने पर करीब 8 क्विंटल मिलावटी मिठाई बरामद हुई आपको बता दें ये मिठाई कासगंज से सहसवान आ रही थी जिसको रास्ते में चेकिंग के दौरान खाद्य सुरक्षा टीम ने पकड़ लिया तथा मिठाई के दो सैंपल संग्रहित किए गए जिनको जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला प्रेषित किया जा रहा है जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। तथा बाकी मिठाई को गड्ढा खोदकर विनश्टीकरण किया गया ड्राइवर व गाड़ी मुक्त कर दी गई।इस दौरान मौके पर मौजूद खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामपाल सिंह व खाद्य सुरक्षा अधिकारी माता शंकर बिंद एवं आजाद कुमार उपस्थित रहे।