Wednesday, 05-02-2025
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

यूपी में मॉर्निंग में फुट पेट्रोलिंग पर निकले बड़े साहब-छोटे साहब : पब्लिक बोली थैंक्स योगी जी ! बरेली शहर में एडीजी, आईजी और डीएम-कप्तान सुबह सुबह उतरे सड़क पर

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। क्राइम कंट्रोल व लॉ एंड ऑर्डर के बाबत सीएम से मिले सख्त निर्देशों के बीच गुरुवार मार्निंग छोटे साहब और बड़े साहब सड़क पर उतर आये। बरेली सिटी में एडीजी रमित शर्मा, आईजी डॉ राकेश सिंह, डीएम रविंद्र कुमार, पुलिस कप्तान अनुराग आर्य, एसपी सिटी मानुष पारिक ने पुलिस फोर्स संग फुट पेट्रोलिंग की। मुख्यमंत्री ने वीसी के जरिये प्रदेशभर के जिम्मेदारों खासकर फील्ड अफसरों को मॉर्निंग में धार्मिक स्थलों पर बजने वाले लाउडस्पीकर चेक कर सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का अनुपालन कराने, हाईस्पीड बाइकिंग के खिलाफ अभियान चलाने, मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों से संवाद कायम करने, सार्वजनिक अतिक्रमण हटवाने, अराजक तत्वों पर एक्शन लेने समेत अन्य निर्देश दिए हैं। सीएम योगी के निर्देशों के क्रम में अफसरों ने मॉर्निंग में बरेली सिटी के विभिन्न इलाकों का दौरा कर फुट पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था परखी। अफसरों ने लोगों से खुलकर बात की। लॉ एंड ऑर्डर सम्बन्धी पुलिस व्यवस्था का निरीक्षण भी किया। बड़े साहब और छोटे साहब को सुबह सुबह देख पब्लिक ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये बोला थैंक्स योगी जी। बरेली समेत प्रदेशभर के फील्ड अफसर मॉर्निंग में फुट पेट्रोलिंग करते देख पब्लिक के लोग सोशल मीडिया पर सकारात्मक कमेंट्स कर रहे हैं। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp