Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

आल इंडिया रिपोर्टर एसोसिएशन (आईरा) ने बदायू वरेली कासगंज फिरोजावाद मे पत्रकारो की मागो को लेकर सौपे ज्ञापन

रिपोर्ट.सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

*पत्रकारो की पांच सूत्रीये मागो को लेकर आईरा ने प्रदेश के जिलो मे वरिष्ट पुलिस अधीक्षको को सौपे ज्ञापन* 


बदायू (जे आई न्यूज़) बताते चलें कि आल इण्डिया रिपोटर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आहवान पर पत्रकारो की पांच सूत्रीये मांगो को लेकर प्रदेश के वदायू वरेली सम्भल कासगंज फिरोजावाद आदि जिलो मे जिलाध्यक्षो के नेतृत्व मे वरिष्ट पुलिस अधीक्षको  को शन्ति पूर्ण रूप से ज्ञापन सौपे गये , बदायू मे प्रदेश महासचिव अवरार अहमद ने कहा कि मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कहा जाता है  मीडिया समाज का सजग प्रहरी है जो सरकार तक समाज की परेशानिया समस्यो को पहुचाता  है लेकिन पत्रकारिता की गिरती गरिमा को बचाने के लिए आईरा संगठन हमेशा पत्रकारो की आवाज उठाता रहा है पत्रकारो की पांच सूत्रीये मांगे 1- जिले के हर थाने मे पुलिस और पत्रकारो की माह मे एक  समंब्य बैठक होनी  चाहिए

 2- पुलिस समाचार संकलन मे पत्रकारो का  सहयोग करे 

3- पत्रकारो पर विना जांच के मुकदमा न लिखा जाये , फर्जी मुकदमे वापास हो

 4- फर्जी पत्रकार तथा फर्जी बहानो पर प्रेस लिखे वहानो पर कार्यवाही हो 

5- थाना स्तर पर बनाये गये व्हाटसाप ग्रुप सक्रिय रहे जिससे खवरो का आदान प्रदान हो सके । आदि मांगो को लेकर ज्ञापन सौपे गये है प्रशासन को  पत्रकारिता हित समाज हित मे हमारी जायज मागो को मनाना चाहिए । वरेली मे जिलाध्यक्ष आईरा सचिन सक्सैना वदायू मे जिलाध्यक्ष आईरा ठा वेदपाल सिंह कासगंज मे जिलाध्यक्ष आईरा कपिल दीक्षित फिरोजावाद मे आईरा जिलाध्यक्ष राशिद मेनेजर  के नेतृत्व मे ज्ञापन सौपे गये । बदायूं मे ज्ञापन के दौरान प्रदेश महासचिव आईरा अवरार अहमद संरक्षक राजीव पाल जिलाध्यक्ष ठा वेदपाल सिंह प्रभारी नरेन्द्र सिंह कुलदीप सिंह दीपक बाणणेय अवीर सक्सैना अखिलेश मिश्रा धीरेश सिंह मोहित सिंह सर्वेश गुप्ता रोहित मिश्रा आकाश दीप सिह हरिशकर कुलदीप मिश्रा केपी यादव राम सिंह यादव सतेन्द्र सिंह हसरत अली शकील बख्शी व सैयद तुफैल अहमद मैजूद रहे ।

whatsapp whatsapp