यूपी 112 के जरिये क्राइम कण्ट्रोल व लॉ एंड ऑर्डर बनाये रखने को यूपी में अब एक पहल अभियान का डीजीपी प्रशांत कुमार ने किया आगाज ! एक कॉल पर आकस्मिक सेवाएं आपके साथ
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। लॉ एंड ऑर्डर बनाये रखने के साथ ही क्राइम कण्ट्रोल की मंशा के चलते यूपी में सोमवार को एक और अभियान का आगाज हो गया। डीजीपी प्रशांत कुमार ने सिग्नेचर बिल्डिंग से यूपी 112 के एक पहल अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के जरिये दुर्घटनाओं के दौरान होने वाली मृत्यु दर को भी घटाया जा सकता है। संवेदनशील नागरिक होने की जिम्मेदारी निभाते हुए कोई भी व्यक्ति अपने आसपास घटित होने वाली घटनाओं, सड़क दुर्घटनाओं से लेकर आपराधिक मामलों, लॉ एंड ऑर्डर से जुड़ी घटनाओं की जानकारी यूपी 112 को बेहिचक दे सकता है। एक पहल अभियान के तहत सूचनायें देने वाले कॉलर की पहचान गोपनीय रखी जायेगी। डीजीपी प्रशांत कुमार ने महत्त्वपूर्ण अभियान का शुभारम्भ करते हुए कहा कि ये अभियान प्रदेश शासन की मंशा को सार्थक बनाने में मील का पत्थर साबित होगा। एक पहल अभियान में आयी एक कॉल एक्सीडेंट व आपराधिक घटनाओं और सांप्रदायिक मामलों में कई जानें बचा सकती है। एक कॉल मात्र से कानून व्यवस्था की स्थिति प्रभावित होने से बच सकती है। ऐसे मौके पर जब किसी को पुलिस सहायता की बेहद आवश्यकता हो, और एक कॉल एक पहल अभियान के तहत यूपी 112 पर आ जाये, ऐसे में जहां जरूरतमंद की समस्या का समाधान तो होगा ही कॉल करने वाले शख्स को जिम्मेदार नागरिक होने का अहसास जरूर होगा। लॉ एंड ऑर्डर मजबूत करने में कम्युनिटी पुलिसिंग का विशेष योगदान होता है। ये अभियान भी कम्युनिटी पुलिसिंग का ही एक हिस्सा है। एडीजी यूपी 112 नीरा रावत ने बताया कि तमाम माध्यमों के जरिए यूपी 112 की ओर से आम आदमी को एक पहल अभियान का हिस्सा बनाते हुए जागरूक किया जा रहा है। दूसरे लोगों की समस्याओं के बाबत आम आदमी को संवेदनशील बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। महज एक कॉल पर किसी भी तरह की आकस्मिक सेवायें यूपी 112 से ली जा सकती हैं। संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध वाहन के बारे में समय पर बताकर किसी बड़ी आपराधिक घटना को रोका जा सकता है।(जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।