नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

बदायूं में दोस्तों के साथ घूमने निकले एमकॉम के छात्र की बदमाशों ने की गोली मारकर हत्या

रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

बदायं (जे०आई०न्यूज़) बताते चलें बदायूं में एमकॉम छात्र की गोली 'मारकर हत्या कर दी गई। छात्र अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए निकला था। डीएम आवास से 250 मीटर दूर रोड पर बाइक सवार एक युवक ने छात्र पर तीन राउंड फायरिंग की। इसमें एक गोली छात्र की पीठ पर लग गई। वह गंभीर रूप  से घायल हो गया। जिस बाइक पर वह धूम रहा था, उसी बाइक से उसके दोस्तों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को पटना सूचना दी।

असताल पहुंचे परिजन उसे बरेली लेजाने लगे लेकिन रास्ते  छात्र ने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।मोके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज ' दिया। वहीं पुलिस छात्र के साथ घूम  रहे उसके दो दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ 'कर रही है। घटना सिविल लाइंस थाना क्षेत्र डीएम आवास रोड पर हुई।

छात्र कर्तव्य पटेल (22) बदरपुर गांव का रहने वाला था। वह राजकीय डिग्री कॉलेज में एमकॉम फर्स्ट ईयर का  छात्र था। वह सदर कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मपुर में बनें मकान में रहता था। कर्तव्य पढ़ाई वे साथ एक फाइनस कंपनी में लोन रिकवरी एजेंट का काम करता था। परिजनों का कहना है कि उसका किसी से कोई' विवाद नहीं था।

रविवार सुबह साढे 4 बजे कर्तब्य अपने दोस्तों उत्सव और अजय ' के साथ बाइक से शहर घूमने निकला था। डीएम रोड स्थित पवन बैंक्वेट लाॉन के पास तीनों खड़़े होकर आपस में बात कर रहेथे। इसी दौरान एक बाइक सवार युवक आया और फायरिंग करने लगा। तीन राउंड फायरिंग में एक 'गोली कर्तव्य के पीठ पर लग गई।

गोली लगते कर्तव्य बेहोश हो गया। उसके दोस्तों ने सतर्कता  दिखाते हए वहां से कर्तव्य को लेकर भागे और उसे जिला अस्पताल में भतीं कराया। दोनों दोस्तं ने गोली लगने की कर्तव्य के परिजनों को सूचना दी सूचना मिलते ही परिजन असपताल पहुचे और कर्तव्य को बरेली के लिए लेकर निकल गए,जहां 

रास्ते में उसकी मीत होगईं। परिजनों ने मौत की सूचना पुलिस को दी। मोके पर पहंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कर्तंय के भाई हिमांशु पटेल ने थाने मे तहरीर दी । जिसमें उसने शौर्य ठाकुर नाम के एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। हिमांशू ने बताया कि हमारा भाई निदोॉष था। गोली शीर्य ठाकुर ने चलाई, टारगेट कोई और था, लेकिन लग मेरेभाई को गई।

राजनीतिक दबाव में नही हो रही गिरपतारी ।हिमांशू ने आरोप लगाया  हमले पीछे 'पुरानी रंजिश है आरोपी को राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है। पुलिस शौर्य ठाकुर को राजनीतिक दबाव के चलते बचा रही है। अगर आरोपी को मदद नहीं मिल होती तोर अब तक ' गिरफ्तारी हो चुकी होती। उहोंने मांग की कि आरोपी की तत्काल विरपतारी हो तत्काल और मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए।

पुलिस ने दोस्तों  को लिया हिरासत  में पूछताछ जारी

कर्तव्य सुबह जिन दोस्तों साथ घूमने केलिएस गया था, पुलिस ने उन्हें (उत्सव और अजय) को हिरासत ले लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है। दोनों ही वारदात के चश्मदीद गवाह है पुलिस रजिश समेत वारदात से सभी एंगल से जांच कर रही है।

whatsapp whatsapp