Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

नगर पालिका और व्यापारियों के बीच दुकानों के बढ़े किराए के विवाद को लेकर चेयरमैन की कोठी पर पहुंचे व्यापारी

रिपोर्ट.सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

बदायूं (जे आई न्यूज़)बताते चलें की नगर पालिका परिषद सहसवान के द्वारा व्यापारियों की दुकानों का किराया बढ़ाने को लेकर करीब एक सप्ताह से विवाद चल रहा है जिसमें  व्यापारीयों ने  इकट्ठा होकर अभी कुछ रोज पहले एसडीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा था जिसमें  एसडीएम द्वारा जांच को लेकर आश्वासन दिया गया था उधर व्यापारी और चैयरमेन के बीच कई बार की वार्ता होने के बाद भी कोई हल नहीं निकला और नगर पालिका द्वारा व्यापारियों के बकाया किराए को लेकर नोटिस दे दिए गए जिसको लेकर व्यापारियों में बहुत हलचल मची हुई है इसी के चलते आज एक बार फिर सभी व्यापारी इकट्ठा होकर चैयरमेन की कोठी पर पहुंचे और उनसे वार्ता की जिसमें व्यापारियों ने एक बार फिर से बड़े हुए किराए को लेकर चैयरमेन से कहा इतना किराया बढ़ाना सही नहीं है आप इसमें व्यापारियों को देखते हुए कुछ किराया कम करके राहत दे सकते हैं जिस पर चैयरमेन द्वारा कहा गया  नगर पालिका द्वारा किराया दो हज़ार तय किया गया था लेकिन व्यापारियों द्वारा किराए का विरोध करने पर उनके साथ वार्ता की गई जिस पर व्यापारियों की सहमति के बाद ही किराया दो हज़ार से कम करके एक हज़ार तय किया गया है जिसके बाद ही नगर पालिका द्वारा कागज़ी कार्यवाही पूर्ण करके की शासन को भेजी गई है काफी देर तक चली वार्ता के बाद सभी व्यापारी गण वापस चले गए लेकिन आपको बता दें नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा बढाए गए किराए को लेकर लिए गए इस फैसले से  व्यापारी गण संतुष्ट नज़र नहीं आए।

whatsapp whatsapp