योगी सरकार के डिप्टी सीएम केशव मौर्य जमकर गर्जे सपा-कांग्रेस पर : तीसरी बार फिर प्रचण्ड बहुमत से सरकार बनायेगी बीजेपी ! सपा ने कराया संभल दंगा ! कदम-कदम पे बाबा साहब का अपमान किया है सपा-कांग्रेस ने ! उपमुख्यमंत्री से कुछ अफसरों की हुई शिकायत
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। योगी सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को सपा पर जमकर गर्जे। समाजवादी पार्टी को माफियाओं, गुंडों, दंगाईयों, अपराधियों की पार्टी बताते हुए केशव ने आरोप लगाया कि संभल हिंसा सपा की देन है। बरेली में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए उपमुख्यमंत्री बोले कि 2047 तक सपा का कोई भविष्य नहीं है। अखिलेश यादव अपनी सरकार में अपराधियों को संरक्षण करते थे। पुलिस कस्टडी से छुड़ाकर के किस प्रकार से मुजफ्फरनगर का दंगा आमंत्रित कर दिए थे। हम लोग कहते हैं वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट। सपा कहती है वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया। समाजवादी पार्टी शीशे के घर में रहती है। समाजवादी पार्टी चोरी और सीना जोरी करती है। लोगों को बरगलाने का काम कर रही है। फर्जी पीडीए की बात करती है। चलाती परिवार डेवलपमेंट एजेंसी है। मतलब एक परिवार से पांच-पांच लोग सांसद हों। प्रदेश के डेवलपमेंट से कोई लेना-देना नहीं है। पिछड़ों के दुश्मन हैं सपा व उनके मुखिया अखिलेश यादव। अंबेडकर जी के अपमान के सवाल पर केशव ने कहा कि कांग्रेस व सपा दलितों, पिछड़ों, वंचितों के साथ ही अंबेडकर जी के दुश्मन हैं। सपा शासन में कन्नौज में बाबा साहब की मूर्ति तोड़ी गयी। अखिलेश के सीएम रहते बाबा साहब की प्रतिमा की ओर इशारा कर आजम खां ने अपमान किया था। करहल के चुनाव में दलित बेटी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गयी क्योंकि उसने कहा था कि भाजपा को वोट देंगे। राहुल गांधी एंड कंपनी और अखिलेश यादव एंड कंपनी से भी 2047 तक सत्ता बहुत दूर है। केशव ने दावा किया कि हम तीसरी बार फिर प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएंगे। डिप्टी सीएम बरेली में एबीवीपी के प्रोग्राम और यूपी सरकार के मंत्री डॉ अरुण कुमार के रक्तदान कार्यक्रम में शामिल होने आये थे। उन्हें विभागीय समीक्षा बैठक भी करनी थी। ऐन वक्त पर अपरिहार्य कारणों से समीक्षा बैठक कैंसिल हो गयी। सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद डिप्टी सीएम ने ब्रजक्षेत्र अध्यक्ष दुर्गविजय सिंह शाक्य, सांसद छत्रपाल गंगवार, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल समेत अन्य पार्टी नेताओं संग बैठक की। चर्चा है कि डिप्टी सीएम से कुछ अफसरों की नकारात्मक कार्यप्रणाली की शिकायत हुई है। उपमुख्यमंत्री के प्रोग्राम के दौरान सभी जगह कड़े सुरक्षा बंदोबस्त रहे। इस मौके पर डीएम रविंद्र कुमार, एसएसपी अनुराग आर्य लगातार व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। एसपी सिटी मानुष पारीक, एडीएमई दिनेश मिश्रा, एडीएम सिटी सौरभ दुबे, एसपीआरए मुकेश मिश्रा, एसपी ट्रेफिक अकमल खान, सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला, एसडीएम सदर गोविन्द मौर्य अपनी जिम्मेदारी को लेकर मुस्तैद रहे। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।