अराजकता की गाज गिरी युवा आईपीएस पर ! योगी सरकार ने दौड़ायी 20 अफसरों की तबादला एक्सप्रेस ! मुख्तार गैंग पर कहर बन टूटे अनुराग को मिली बेहद संवेदनशील जिले की कप्तानी ! भ्रष्टाचार की दुर्गंध फैलाने वाले डीएम की छिनी कुर्सी
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। लॉ एंड ऑर्डर को लेकर खासी संजीदा रहने वाले सीएम योगी के गुस्से की गाज आखिरकार बरेली घटना में कप्तान पर गिर ही गयी। अपने खुफिया सूत्र की गोपनीय रिपोर्ट के 24 घंटे के भीतर योगी ने एक्शन ले एक बार फिर फील्ड अफसरों को साफ मैसेज दे दिया है कि कोताही व हीलाहवाली नहीं चलेगी। 22 जून की बरेली घटना ने कानून व्यवस्था पर ऐसा तमाचा मारा कि विपक्ष को बैठे बिठाये नया मुद्दा मिल गया। सूत्र बताते हैं कि भरोसेमंद अधिकारियों के अलावा कई माध्यमों से सीएम हकीकत पता कर ही लेते हैं। बीच सड़क अराजकता फैलाने वाली बरेली घटना में भी ऐसा ही हुआ। योगी तक पूरी बात छनकर पहुंच गयी। इतनी बड़ी घटना के चौथे दिन तक फायरिंग, आगजनी करने वाले मुख्य खलनायक पकड़ से कोसों दूर हैं। मंगलवार शाम योगी सरकार ने 20 अफसरों के तबादले कर दिए। एसएसपी बरेली घुले सुशील चंद्रभान को फील्ड से हटाते हुए एसटीएफ लखनऊ का एसएसपी बना दिया। मुख्तार गैंग पर कहर बन टूट चुके अनुराग आर्य को बरेली पुलिस का कमांडर बनाया है। अनुराग आर्य के बारे में चर्चा है कि दबाब पसंद नहीं करते। बरेली संवेदनशील जिला है। आने वाले दिनों में कांवड़ यात्रा निकलनी है। पिछले साल कांवड़ पर बरेली में बवाल हुआ था। वैसे अनुराग आर्य बरेली में एसपी आर रह चुके हैं। प्रतापगढ़ में दमदार पुलिस कप्तानी करने वाले सतपाल अंतिल को मुरादाबाद, रोहित सजवाण को सहारनपुर, विपिन टाडा को मेरठ, हेमराज मीना को आजमगढ़, डॉ अनिल कुमार को प्रतापगढ़, आदित्य लांग्हे को चंदौली कप्तान बनाया गया है। चर्चा है कि भ्रष्टाचार की दुर्गंध फैलाने वाले एक डीएम साहब की कुर्सी भी छिन गयी है। बारह आईएएस के तबादलों की कड़ी में तेजतर्रार महिला अफसर दुर्गा शक्ति नागपाल को डीएम लखीमपुर खीरी, अनुज सिंह को डीएम मुरादाबाद, अभिषेक आनंद को डीएम सीतापुर बनाया है। इसी तरह नगेंद्र प्रताप डीएम बांदा, एसएस जीएन डीएम चित्रकूट, रवीश गुप्ता डीएम बस्ती, अजय द्विवेदी डीएम श्रावस्ती, मधुसूदन हुल्गी डीएम कौशाम्बी, मनीष बंसल डीएम सहारनपुर,राजेंद्र पेन्सिया डीएम संभल, आशीष कुमार डीएम हाथरस बने हैं। कड़क मिजाज लेडी अफसर मेधा रुपम डीएम कासगंज बनी हैं। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।