नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

पूरनपुर डकैती, बदायूं टप्पेबाजी पर एडीजी एक्शनमोड में : एसएचओ की लगी लताड़ ! हवा हवाई फुट पेट्रोलिंग व कागजी गस्त पर जोन मुखिया का चढ़ा पारा ! क्राइम रजिस्टर न लिखने वाले सर्किल ऑफिसरों को फटकारा जोन पुलिस के बड़े सरकार ने ! गलत लोकेशन देने वाले अफसरों पर गरजे जोन मुखिया

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। यूपी के बरेली जोन के एडीजी पीसी मीना मंगलवार को एक्शनमोड में नजर आये। लोस चुनाव की तैयारियों, क्राइम कण्ट्रोल व लॉ एंड ऑर्डर को लेकर नौ जिलों की समीक्षा की। जोन पुलिस प्रमुख ने लापरवाह जिम्मेदारों की जमकर क्लॉस ली। गलत लोकेशन नोट कराने वाले जिम्मेदारों को कार्रवाई के लिए तैयार रहने का अल्टीमेटम दिया। पीलीभीत के पूरनपुर इंस्पेक्टर को एडीजी की कड़ी फटकार का सामना करना पड़ा। डकैती जैसे जघन्य जरायम में इंस्पेक्टर से लेकर बीट आरक्षी तक की लापरवाही पर एडीजी ने तल्ख तेवर दिखाए। उन्होंने कहा है कि कागजों में गस्त का खेल नहीं चलेगा। हवा हवाई पेट्रोलिंग करने से भी जिम्मेदार बाज आ जायें। स्थान व समय बदल कर फुट पेट्रोलिंग हो। फुट पेट्रोलिंग के नाम पर औपचारिकता ना दिखाई जाए। थानेदार, सर्किल ऑफिसर, एडिशनल एसपी और कप्तान नियमित फुट पेट्रोलिंग करें। संवेदनशील स्थानों, भीड़भाड़ वाले इलाकों के साथ ही मुख्य बाजारों पर खासी फोकस हो। अलग-अलग थाना क्षेत्र और चौकी क्षेत्र में फुट पेट्रोलिंग होनी चाहिए। अपराध रजिस्टर अपने हाथ से ना लिखने वाले क्षेत्राधिकारियों पर भी एडीजी खूब गरजे। जोन पुलिस के बड़े सरकार ने क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अपनी आदत में सुधार कर लें, वरना परिणाम भुगतने को तैयार रहें। गूगल मीट के जरिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते हुए एडीजी ने कहा है कि धोखाधड़ी के मामलों को लंबा न लटकाया जाए। संवेदनशील मामलों की विवेचनाओं को समय रहते निस्तारित करें। बदायूं में हुई टप्पेबाजी की वारदात को लेकर नाराजगी जताते हुए उन्होंने सभी नौ जिलों के जिम्मेदारों से कहा है कि टप्पेबाजी की घटनायें किसी हाल में न हों। वर्दी वाली अबलाओं को आधी आबादी की सुरक्षा की दृष्टि से ज्यादा से ज्यादा फील्ड में तैनात किया जाए। एडीजी ने 22 महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर जिम्मेदारों को जरुरी दिशा निर्देश दिए हैं। हाल ही में संपन्न हुई डीजीपी प्रशांत कुमार की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मिले दिशा निर्देशों को भी मातहतों से साझा करते हुए एडीजी ने कहा है कि डीजीपी के दिशा निर्देशों का सख्ती से अनुपालन हो। लोकसभा चुनाव से पहले अराजक तत्व सलाखों के पीछे नजर आयें। ज्ञानवापी मामले को लेकर बरेली के एक धार्मिक संगठन प्रमुख की टिप्पणी व अल्टीमेटम के बीच एडीजी ने सभी गतिविधियों पर नजर रखने को कहा है। एडीजी ने दो टूक कहा है कि कानून से बड़ा कोई नहीं है। किसी कीमत पर लॉ एंड ऑर्डर नहीं बिगड़ने देंगे। बरेली के अफसरों को पूरी सख्ती से कानून के दायरे में एक्शन लेने को कहा गया है। आईजी बरेली रेंज डॉ राकेश सिंह, डीआईजी मुरादाबाद रेंज मुनिराज गोबू, एसएसपी बरेली घुले सुशील चंद्रभान, एसएसपी मुरादाबाद हेमराज मीना, एसएसपी बदायूं आलोक प्रियदर्शी, एसपी अमरोहा कुंवर अनुपम सिंह, एसपी बिजनौर नीरज जादौन, एसपी संभल कुलदीप गुनावत, एसपी पीलीभीत अतुल शर्मा, एसपी शाहजहांपुर अशोक मीना, एसपी रामपुर राजेश द्विवेदी समेत अन्य जिम्मेदारों को एडीजी ने दिशा निर्देश दिए। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp