CHC दहगवां प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक ने दस ग्राम प्रधानों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण-पत्र देकर किया सम्मानित।
जगत पाल यादव

बदायूं (जे.आई.न्यूज/जगत पाल यादव) : जनपद के विकास खण्ड व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दहगवां क्षेत्र के दस ग्राम पंचायत दानपुर,मोहम्मद गंज गोबरा, सिरसौल,बजीरपुर थानपुर, हसनपुर टप्पा, खनुआनगला,जरेठा, कुरेशपुर,ख़िरकवारी भूड़ एवं शादीपुर में टीबी मुक्त भारत कार्यक्रम के क्रम में आज दिनांक 9 अप्रैल को CHC दहगवां प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक पीयूष सिंह ने दस ग्राम पंचायतो के ग्राम प्रधानों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही अपील करते हुए कहा कि यदि किसी को दो हफ्ते से ज्यादा बलगम के साथ खांसी आ रही हो तो वह व्यक्ति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दहगवां आकर जांच कराए। और यह जांच एवं इलाज पूर्णतया मुफ्त होगा। इस मौके पर एसटीएस सोमेंद्र पाल सिंह एवं डॉ मोहम्मद हसन आदि मौजूद रहे।