नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

दो बाइकों मैं हुई आमने-सामने से जबरदस्त टक्कर चार लोग घायल

रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

बदायूं (जे० आई० न्यूज़) उसहैत बताते चलें थाना क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर अतिराज चौराहे के पास दो वाइकों में आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें चालक सहित चार लोग बुरी तरह घायल हो गये। घटना सुबह करीब 10:00 बजे की है जहां धर्मवीर (25) पुत्र हरीराम निवासी गांव नंदे नगला थाना उसहैत गांंव भसुंदरा से अपने गांव नंदेेनगला जा रहे था। तभी उसहैत की तरफ से आ रहे राजू (22), जोगिंदर (25) पुत्रगण जयपाल निवासी उसहैत थाना उसहैत व संजू (26) पुत्र मुन्नालाल निवासी कूड़ा शाहपुर थाना कादर चौक म्याऊं की तरफ जा रहे थे तभी मिर्जापुर चौराहे के पास आकर उनकी वाइक पर कंट्रोल खो जाने कारण आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिससे राजू व धर्मवीर के गंभीर चोटें आई। चौराहे पर खड़े लोगों ने 112 पर कॉल कर दी कुछ ही देर में पीआरबी 112 आलापुर व उसहैत पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को म्याऊं पीएचसी भेज दिया जहां म्याऊं पीएचसी पर घायलों को प्राथमिक उपचार करते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

whatsapp whatsapp