न रहे कोई चूक : नमो के रोड शो प्रोग्राम की सुरक्षा व्यवस्था परखने पहुंचे आला अफसर ! खुफिया टीमों ने डाला डेरा ! लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को बरेली में होंगे प्रधानमंत्री मोदी
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। 2024 की सियासी महाभारत में विजयश्री पाने को देशभर में पीएम नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ चुनावी प्रोग्राम कर रहे हैं। इसी क्रम में 26 अप्रैल शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में लगातार दूसरे दिन आ रहे हैं। पीएम मोदी का जनपद बरेली अंतर्गत प्रेमनगर इलाके में चुनावी कार्यक्रम यानी रोड शो प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद करने की तैयारियों को पुलिस प्रशासन अंतिम रूप देने में देर रात तक जुटा रहा। रोड शो के पूरे रुट के सभी संवेदनशील पॉइंट चेक करने गुरुवार शाम एडीजी बरेली जोन पीसी मीना, कमिश्नर बरेली मंडल सौम्या अग्रवाल, आईजी बरेली परिक्षेत्र डॉ राकेश सिंह, डीएम बरेली रविंद्र कुमार तथा एसएसपी बरेली घुले सुशील चंद्रभान अन्य अफसरों संग प्रेमनगर इलाके में पहुंचे। अफसरों ने सुरक्षा से जुड़े कई अहम पॉइंट्स पर जिम्मेदारों को दिशा निर्देश दिए हैं। एडीजी पीसी मीना ने निर्देश दिए हैं कि प्रस्तावित कार्यक्रम वाले दिन किसी भी तरह की यातायात अव्यवस्था उत्पन्न ना हो सके, इसके लिए पूरी तरह प्लानिंग कर ली जाए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सुरक्षा में तैनात जिम्मेदार पूरी चौकसी के साथ ड्यूटी को अंजाम दें। पीएम प्रोग्राम के चलते शुक्रवार दूसरे दिन भी बरेली नो फ्लाइंग जोन घोषित रहेगा। डीएम रविंद्र कुमार इस बाबत पहले ही आदेश जारी कर चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो कार्यक्रम को सुव्यवस्थित और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने की बड़ी चुनौती के बीच आला अफसर एक एक सुरक्षा बिंदु पर अपने मातहतों को जरुरी निर्देश देते रहे। खुफिया टीमें भी डेरा डाले हुए हैं। संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।