Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

मुरादाबाद मंडल और बरेली रेंज की एडीजी रमित शर्मा ने की समीक्षा : 14 बिन्दुओं पर कप्तानों को कड़े दिशा निर्देश दिए जोन मुखिया ने

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। सावन माह, कांवड़ यात्रा व मुहर्रम को लेकर सूबे के बरेली जोन के एडीजी रमित शर्मा ने सोमवार को गूगल मीट के जरिये मुरादाबाद मंडल तथा बरेली परिक्षेत्र के सभी जनपदों की तैयारियों की समीक्षा करने के साथ ही सुरक्षा बंदोबस्त और लॉ एंड ऑर्डर के बाबत 14 बिन्दुओं पर नौ पुलिस कप्तानों, दो रेंज प्रमुखों को दिशा निर्देश दिए हैं। जोन पुलिस मुखिया रमित शर्मा ने सभी जिम्मेदारों को निर्देश दिए हैं कि कांवड़ यात्रा, मोहर्रम में कहीं नई परम्परा ना पड़े। सभी जुलूसों के रुटों की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी हो। सोशल मीडिया की पैनी निगरानी की जाए। आपत्तिजनक पोस्ट, ऑडियो, वीडियो वायरल करने वालों पर तत्काल कार्रवाई हो। कांवड़ यात्रा रुट पहले से निर्धारित हों। जुलूसों में किसी भी तरह का माहौल ना बिगड़ने पाए। कांवड़ यात्रा, मोहर्रम आदि त्योहारों के चलते धर्मगुरूओं, व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों संग मीटिंग कर उनसे सामंजस्य स्थापित करते हुए जिम्मेदार मातहत निरंतर उनके संपर्क में रहें। त्योहार रजिस्टरों का अवलोकन हर हाल में कर लिया जाये। कांवड यात्रा रूटों और मोहर्रम जुलूस रुटों का पहले ही निरीक्षण कर लिया जाये। जुलूसों में पर्याप्त फोर्स मुस्तैद रहे। कॉंवड़ यात्रा के दृष्टिगत पूरी सतर्कता बरतें। क्यूआरटी टीमें गठित हों। सार्वजनिक जगहों पर फुट पेट्रोलिंग लगातार हो। जिन थाना क्षेत्रों में विवाद सामने आये हैं, वहां समय रहते प्रभावी कार्रवाई हो। गोकशी की घटनायें हर हाल में रोकी जायें। गो तस्करों पर गैंगस्टर के तहत असरदार एक्शन हो। संपत्ति जब्तीकरण की भी कार्रवाई हो। साइबर क्राइम मामलों में प्रभावी कार्रवाई की जाए। जोन पुलिस मुखिया ने रेंज प्रभारियों से इन सभी निर्देशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा है। एडीजी की ये दूसरी गूगल मीटिंग थी , जिसमें उन्होंने इवेंट्स की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए मातहतों को कड़े दिशा निर्देश दिए हैं। आईजी बरेली रेंज डॉ राकेश सिंह, डीआईजी मुरादाबाद रेंज मुनिराज गोबू, एसएसपी बरेली अनुराग आर्य, एसएसपी मुरादाबाद सतपाल अंतिल, एसएसपी बदायूं ब्रजेश सिंह , एसपी शाहजहांपुर अशोक मीना, एसपी पीलीभीत अविनाश पाण्डेय, एसपी अमरोहा कुंवर अनुपम सिंह, एसपी संभल कुलदीप गुनावत, एसपी बिजनौर अभिषेक , एसपी रामपुर विद्यासागर मिश्र से एडीजी ने कहा है कि शासन के निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करने के क्रम में अफसरों के कार्यालयों व थानों में नियमित रूप से जनसुनवाई हो। स्कूल कालेजों के आसपास घटनायें रोकने को एंटी रोमियो स्क्वॉड एक्टिव की जायें। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

whatsapp whatsapp