नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

विद्युत विभाग ने राजस्व वसूली व विद्युत चोरी रोकने हेतु चलाया सघन चेकिंग अभियान मचा हड़कंप

रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

बदायूं (जे०आई०न्यूज) बताते चलें आज दिनांक  27.06 2025 को उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार 33/ 11 केवीए विद्युत उपकेन्द्र सहसवान तहसील में राजस्व वसूली एवं विद्यूत चोरी रोकने हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें उपखण्ड अधिकारी सहसवान  विपिन कुमार एवं अवर अभियान्ता हरीशंकर विद्यूत उपकेन्द्र सहसवान तहसील / ग्रामीण के द्वारा 5 टीमों को गठित किया गया। जिसमें 10 हजार से अधिक के 145 बकायेदार उपभोक्ताओं के स्योजना को विच्छेदित किया गया और जिन उपभोक्ताओं की पूर्व में लाईन काटी गयी थी और आज चेक करने पर विना बकाया बिल जमा किये लाईन चलाते हुए पायो गये उनके खिलाफ 138 वी के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी जिससे उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा रहा आपको बता दे लगभग 50 उपभोक्ताओं का लोड भी बढाया गया है और 4.50 लाख रुपये की राजस्व वसूली की गयी । एस डी ओ ने बताया यह सघन चैकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा आप सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध हैं कि अपना लोड बढवा ले और मीटर से ही विद्युत का उपयोग कर एवं समय से अपना बकाया विद्युत बिल जमा कराये जिससे  आप लोग सुचारू रूप से बिजली का इस्तेमाल कर सकें।

whatsapp whatsapp