सपा नेता लड्डन मियां ने दिल्ली में कराया रोज़ा अफ्तार सांसद धर्मेंद्र यादव व आदित्य यादव सहित दिग्गज नेता रहे मौजूद

बदायूं (जे०आई०न्यूज़) बताते चलें समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता नईमुल हसन उर्फ लड्डन मियां ने दिल्ली स्थित जाफराबाद अपने निवास पर एक रोज़ा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जिसमें आजमगढ़ के सांसद धर्मेंद्र यादव तथा बदायूं सांसद आदित्य यादव व पूर्व विधायक हाजी बिट्टन सहित तमाम दिग्गज नेताओं ने शिरकत की आपको बता दें कि रमजान के इस पाक महीने की रूहानियत और भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए लड्डन मियां ने रोजा इफ्तार पार्टी रखी जिसमें आजमगढ़ के सांसद धर्मेंद्र यादव बदायूं सांसद आदित्य यादव बिल्सी के पूर्व विधायक हाजी बिटट्न अली और सहसवान से समाज सेवी ग्यासउद्दीन उर्फ गुड्डू, अजहर अली सहित राजनीतिक और व्यापार जगत की कई प्रतिष्ठित हस्तियां मौजूद रही जिन्होंने साथ मिलकर रोज़ा इफ्तार किया और मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी इस अवसर पर लड्डन मियां ने कहा रमज़ान केवल इबादत का महीना ही नहीं बल्कि एक दूसरे के साथ मिलकर चलने व खुशियों को बढ़ाने और जरूरतमंदों की मदद करने का भी संदेश देता है अफतार पार्टी में आए हुए सभी अतिथियों ने इस आयोजन की सराहना की और इसे सांप्रदायिक सुहार्द और समाज में प्रेम बढ़ाने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल बताया पार्टी ने दिल्ली में न सिर्फ रमज़ान की पाकीज़गी को महसूस कराया बल्कि सामाजिक एकता और भाईचारे के बेहतरीन उदाहरण भी पेश किया रोज़ा इफ्तार पार्टी में कोकब मियां, रेहान उल हसन, डॉ फरहान, मोहम्मद तुराब, मन्नान उल हसन आदि लोग मौजूद रहे।