बदायूं के डी पॉल स्कूल में लगाई गई वैक्सीन,दस दिन बाद हुई छात्रा की मौत
जे.आई.न्यूज/बदायूं:-
शहर के नामचीन स्कूलों में से एक माना जाने वाला डी पॉल स्कूल की सातवीं कक्षा में पढने वाली एक छात्रा की रविवार को मौत हो गयी,दरअसल बदायूं में काली सड़क के पास रहने वाले समर्थ रस्तोगी की 13 वर्षीय पुत्री वैष्णवी डी पॉल स्कूल में पढ़ती थी। पिता समर्थ के अनुसार वैष्णवी को हल्का बुखार आ रहा था।इसी दौरान 22 अगस्त को उसे स्कूल में बुखार से बचाव की वैक्सीन लगाई गई थी,बताया जाता है कि स्वास्थ्य विभाग और स्कूल प्रबंधन की तरफ से परिजनों को टीकाकरण की जानकारी नहीं दी गई थी ।जिसके दूसरे दिन से ही छात्रा की हालत खराब होने पर उसे बच्चों के डॉक्टर कुमार वाशु के यहां दिखाया गया।यहां करीब चार-पांच दिन दवा चली। लेकिन हालत में सुधार न होते देख परिजन रात में उसे बरेली ले जा रहे थे कि रास्ते में ही वैष्णवी ने दम तोड़ दिया।वहीं, इस मामले में सीएमओ रामेश्वर मिश्रा का कहना है कि वैक्सीन से मौत की बात गलत है। किसी भी वैक्सीन का असर आधे घंटे के अंदर हो जाता है। करीब दस दिन बाद छात्रा की मौत हुई है।वैक्सीन से कोई लेना-देना नहीं है।
परिजनों ने बताया बैष्णवी बहुत ही होनहार छात्रा थी,वह शुरु से ही पढने में बहुत तेज थी तथा परिवार में सभी की लाडली थी,छात्रा की मौत से घर में मातम पसरा हुआ है घर वालों का रो रोकर बुरा हाल है।
रिपोर्ट-अमन रस्तोगी
(जर्नलिस्ट इन्वेस्टिगेशन न्यूज़)