Wednesday, 05-02-2025
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

गौशाला में लापरवाही से क्षुब्ध सीडीओ ने ग्राम प्रधान सहित चार पर कराई रिपोर्ट दर्ज

रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

बदायूं(जे०आई०न्यूज़) बताते चलें उसहैत थाना क्षेत्र के ग्राम रिजोला में गौशाला में मुख्य विकास अधिकारी की छापामारी में पाई गई भारी अनियमितताओं के चलते गायों की मौतें एवं मृत गायों के शव आवारा कुत्तों द्वारा नोचना आदि शिकायतों को सही पाया।और तीन केयर टेकर,ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी को दोषी पाते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित कर दिया और एडीओ पंचायत उसावां को रिजोला के प्रधान यादवेन्द्र शाक्य और तीन केयर टेकरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिये हैं। जिसको लेकर एडीओ पंचायत ने थाना उसहैत में प्रधान समेत चार लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि उसावां के एडीओ पंचायत शिवकुमार ने मुख्य विकास अधिकारी के आदेश की प्रति के साथ दी गई तहरीर में गौशाला रिजोला में जांच दौरान दोषी पाए गये केयर टेकर आकाश, विपिन कुमार, पुष्पेंद्र कुमार पुत्र गण राजपाल सिंह तीनों भाई और प्रधान यादवेन्द्र शाक्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।जबकि ग्राम पंचायत अधिकारी पर विभागीय कार्यवाही करते हुए निलंबित कर दिया गया है।उन्होंने बताया कि चारों आरोपियों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp