नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

...लो परवान चढ़ गया नये डीजीपी का मिशन : यूपी में टाइगर टीम ने 24 घंटे के भीतर की बड़ी कार्रवाई ! अंतर्राज्जीय अफीम तस्कर गैंग के 5 अपराधी पकड़े, 65 लाख की अफीम बरामद ! पंजाब और झारखण्ड समेत कई जगहों की तस्कर टोली अब रडार पर

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। यूपी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। अंतर्राज्जीय गैंग से जुड़े जरायम की दुनिया के 5 खलनायकों को अरेस्ट किया है। इनके पास से बड़े पैमाने पर अफीम बरामद हुई है। पंजाब व झारखण्ड से लेकर अन्य राज्यों तक इस गैंग का कनेक्शन बेपर्दा हुआ है। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पे नये डीजीपी राजीव कृष्ण युवा पीढ़ी का भविष्य बचाने को नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़े एक्शन को लेकर संजीदा हैं। डीजीपी की कुर्सी संभालने के दूसरे ही दिन आईपीएस राजीव कृष्ण ने एएनटीएफ ऑफिस का निरीक्षण कर सम्बंधित अफसरों को इस बाबत दिशा निर्देश दिए थे। शासन की मंशा के क्रम में यूपी पुलिस ने अब और अग्रेसिव स्टाइल में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। बरेली में एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देशन में एसपी सिटी मानुष पारीक ने तस्करों के खिलाफ जारी अभियान की कमान संभाल ली है। 24 घंटे के अंदर 65 लाख रूपये कीमत की अफीम बरामद करते हुए पंजाब, झारखण्ड, यूपी समेत कई राज्यों में तस्करी करने वाले गिरोह को पकड़ा गया है। टाइगर टीम ने बरेली के बारादरी अंतर्गत विकास भवन रोड से 22 जून की रात कृष्ण कुमार निवासी मिलक मझरा भमोरा, तेजपाल निवासी खुर्द फरीदपुर, ताराचंद्र निवासी ताल गौटिया फरीदपुर को अरेस्ट किया। 23 जून को इज्जतनगर अंतर्गत रेलवे कॉलोनी रोड से अरविन्द कुमार निवासी चंदपुर विचपुरी बिथरी चैनपुर, हरप्रसाद गौहना शाही की गिरफ्तारी की। अलग अलग कार्रवाई में इन अपराधियों के पास से 65 लाख कीमत की अफीम बड़ी मात्रा में मिली है। इनमें कृष्ण कुमार पंजाब में भी तस्करी करते पकड़ा जा चुका है। जबकि अरविन्द कुमार को यूपी की फतेहगढ़ पुलिस अफीम तस्करी में गिरफ्तार कर चुकी है। ये गैंग कभी ट्रेनों के जरिये कभी ट्रकों के जरिये नशे का इंटर स्टेट कारोबार लंबे समय से करता आ रहा है। यहाँ तक कि किराना के सामान में छुपाकर अफीम तस्करी की जाती रही है। मुख्य सरगना तक पहुंचने को एसपी सिटी मानुष पारीक इन अपराधियों से पूछताछ में सामने आये तथ्यों पर आगे का एक्शन प्लान तैयार करने में लगे हैं। झारखण्ड व पंजाब समेत कई अन्य जगहों के तस्कर साथियों के नाम सामने आये हैं। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

whatsapp whatsapp