Tuesday, 01-07-2025
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

परवाह की परवाह करने वाले क्रांतिवीरों का जोन पुलिस के बड़े सरकार के द्वार हुआ सम्मान-सत्कार ! डीआईजी अजय साहनी, कप्तान अनुराग आर्य संग एडीजी रमित शर्मा ने फिर बनाया परवाह को यादगार

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। जनता जनार्दन की जिंदगी से जुड़े एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा के महाअभियान परवाह की परवाह कर परवाह का परचम लहराने वाले क्रांतिवीरों का शुक्रवार को यूपी के बरेली जोन मुख्यालय पे सम्मान हुआ। परवाह के क्रांतिवीरों ने परवाह को इस कदर बुलंदियों पर पहुंचा दिया कि एक करोड़ से ज्यादा लोगों का जन समर्थन इस महामिशन को मिला। सड़क सुरक्षा जागरूकता का ये महाअभियान देशभर में छा गया। एडीजी रमित शर्मा ने 19 अप्रैल से अभियान का आगाज किया। 19 मई तक अभियान चला। अभियान को 1,00,50,530 डिजिटल व्यूज व 10,41,943 सोशल मीडिया इंट्ररैक्शन यानी लाइक, शेयर, रिप्लाई मिले। 5785 पोस्ट, 1828 पोस्टर, 2618 टेम्पलेट्स, 210 पेपर कटिंग्स, 1144 वीडियो अभियान में प्रयोग किये गए। महामिशन को महासफल बनाने वाले 65 पुलिस कर्मियों को शील्ड, प्रमाण पत्र, नगद कैश देकर एडीजी रमित शर्मा, डीआईजी बरेली रेंज अजय साहनी, एसएसपी बरेली अनुराग आर्य, एसपी सॉउथ बरेली अंशिका वर्मा ने सम्मानित किया। परवाह के क्रांतिवीरों की लगन, मेहनत, जज्बे को सराहा गया। जोन भर में परवाह की सफलता में जनपद बरेली की ट्रेफिक पुलिस ने एसपी ट्रेफिक अकमल खान की अगुवाई में जबरदस्त प्रदर्शन किया। जनपद बरेली पुलिस का क्रिएटिव खूब सराहा गया। भैंसे पे बैठे सीट बेल्ट लगाए यमराज के वायरल क्रिएटिव को अपार जनसमर्थन मिला। करवा चौथ आ रही है, हेलमेट लगायें नहीं तो छिन जायेगा सुहाग, इस स्लोगन ने काफी वाहवाही लूटी। सम्मान समारोह में एसपी क्राइम मनीष सोनकर, सीओ गोपनीय शुएब समेत अन्य जिम्मेदार मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन इंस्पेक्टर विप्लव शर्मा ने किया। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp