वन्य जीव सप्ताह कार्यक्रम का समापन करने पहुंचे सीएम योगी ने पीलीभीत जिले को दी बड़ी सौगात
लखनऊ (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को पीलीभीत जिले के मुस्तफाबाद गेस्ट हाउस पहुंचे। यहां सीएम ने वन्य जीव सप्ताह कार्यक्रम का समापन किया। पीलीभीत जनपद को 248 करोड़ की 26 परियोजनाओं की सीएम ने सौगात दी है। वन राज्यमंत्री डॉ अरुण कुमार, बलदेव औलख, संजय सिंह समेत अन्य जन प्रतिनिधियों, संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में इन परियोजनाओं का योगी ने शिलान्यास व लोकार्पण किया। कार्यक्रम में लगी प्रदर्शनी का सीएम ने अवलोकन किया। वन विभाग के कई अधिकारियों को योगी ने सम्मानित भी किया। कार्यक्रम के बीच जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि तराई क्षेत्र में ईको टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं। चूका से लेकर कर्तनिया घाट, दुधवा व अमानगढ़ तक ईको टूरिज्म तेजी से बढ़ रहा है। वन विभाग ने दस वेटलैंड विकसित किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीलीभीत टाइगर रिजर्व प्रथम ग्लोबल अवार्ड से सम्मानित होने का गौरव हासिल कर चुका है। पीलीभीत टाइगर रिजर्व व प्रदेशभर में पहले की अपेक्षा अब बाघों की संख्या में इजाफा हुआ है। छह वर्ष के अंदर जन सहभागिता के जरिये वन विभाग को हमारी सरकार ने मॉडल विभाग बना दिया है। वन्य जीवों के संरक्षण के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है। इस मौके पर सफारी गाड़ी से सीएम योगी ने चूका पिकनिक स्पॉट में जंगल का नजारा देखा। सीएम योगी के कार्यक्रम के दौरान कड़े सुरक्षा बंदोबस्त रहे। प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, एडीजी बरेली जोन पीसी मीना, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, आईजी डॉ राकेश सिंह, डीएम पीलीभीत प्रवीण लक्ष्यकार, एसपी अतुल शर्मा सभी व्यवस्थाओं को लेकर एक्टिव मोड में नजर आए।