ब्लॉक सभागार में उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा एक दिवसीय जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

बरेली (जे.आई.न्यूज़): बरेली जनपद के नवाबगंज विकास खंड के ब्लॉक सभागार में उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बेरोजगार व्यक्तियों, आईटीआई, पॉलिटेक्निक तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त नौजवानों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं अथवा मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, व्यावहारिक प्रशिक्षण व मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना आदि से संबंधित विस्तृत जानकारी के साथ आवेदन करने की प्रक्रिया एवं विपणन संबंधी जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर आशुतोष गंगवार उपस्थित रहे। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अजय पाल के द्वारा यह जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बीडीओ महेश चंद्र शाक्य, एडीओ पंचायत आशीष भटनागर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य शशि कपूर समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।