सबसे बड़ी परीक्षा को लेकर ग्राउंड जीरो पर दिखे योगी सरकार के सिंघम डीजीपी प्रशांत कुमार ! परीक्षा केंद्रों का किया आकस्मिक निरीक्षण ! सख्त रूख के चलते प्रदेश भर में हुई 58 की गिरफ्तारी ! प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद भी रहे एक्टिव ! पीएस होम के निर्देश पर डीएम व मंडलायुक्त भी रहे केंद्रों के दौरे पर
लखनऊ(धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। यूपी पुलिस की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा निष्पक्ष पारदर्शी व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो इसके लिए, योगी सरकार के सिंघम डीजीपी प्रशांत कुमार शनिवार को खुद फील्ड में निकल पड़े। देश के सबसे बड़े पुलिस बल के मुखिया प्रशांत कुमार ने राजधानी में परीक्षा केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। दो दिवसीय परीक्षा के पहले दिन यूपी पुलिस कप्तान प्रशांत कुमार ने पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के महामना मालवीय विद्या मंदिर इंटर कॉलेज और जेएमडी पब्लिक हायर सेकेंड्री नवाबपुरबा विवेकखंड का दौरा कर आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती के 60,244 पदों पर दो पालियों में आयोजित लिखित परीक्षा की व्यवस्थाओं का आंखों देखा हाल जाना। पुलिस महानिदेशक ने सम्बंधित अफसरों को निर्देश दिए कि पूरी सतर्कता के साथ अपनी ड्यूटी को निभायें। राज्य मुख्यालय के पत्रकारों को प्रदेश पुलिस मुखिया ने बताया कि 17 व 18 फरवरी को प्रदेशभर में इस लिखित परीक्षा में 48 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। यूपी के 75 जनपदों के 2,385 परीक्षा केंद्रों पर सीनियर अफसरों के साथ ही प्रशासन की ओर से नियुक्त मजिस्ट्रेटों की निगरानी रहेगी। पहले दिन का अपडेट देते हुए डीजीपी ने बताया कि परीक्षा पूरी तरह सुचारू रूप से चल रही है। परीक्षा निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो, ऐसी सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। परीक्षा केंद्र सीसीटीवी की निगरानी में हैं। जौनपुर में लेखपाल भर्ती परीक्षा पेपर लीक होने की अफवाह फैलायी गयी। इस तरह की गैर कानूनी, गैर जिम्मेदाराना हरकत का वहां के स्थानीय प्रशासन ने जोरदार खंडन किया है। अफवाह फैलाने वाले तत्वों को चिन्हित कर कठोर एक्शन लेने के निर्देश दिए गए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पैनी नजर रखी जा रही है। डीजीपी ने भरोसा जताया है कि इस भर्ती के बाद जो भी अभ्यर्थी पुलिस बल में शामिल हो, जहां भी ड्यूटी संपादित करेंगे वहां देश, प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। कई अहम मौकों पर अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा चुके आईपीएस प्रशांत कुमार ने यूपी पुलिस चीफ की कुर्सी पर बैठने के बाद अपनी इस खास जिम्मेदारी को भी ग्राउंड जीरो पर उतर निभाया। हालांकि बारह फरवरी को डीजीपी ने वीसी के जरिये प्रदेशभर के कप्तानों, रेंज व जोन प्रभारियों, पुलिस आयुक्तों को कड़े दिशा निर्देश दिए थे कि पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। सभी तरह की व्यवस्थाएं पूरी तरह से चाक चौबंद हों। योगी सरकार के सिंघम डीजीपी प्रशांत कुमार के कड़े दिशा निर्देश ग्राउंड जीरो पर अमल होते नजर आये। पंद्रह फरवरी से लेकर 17 फरवरी तक पुलिस भर्ती परीक्षा लीक करने की कोशिश में लगे 58 लोगों की गिरफ्तारी की गयी है। डीजीपी ने दो टूक कहा है कि परीक्षा प्रभावित करने वाले किसी भी गिरोह को बख्शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ यूपी पुलिस कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लायेगी। सूबे के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने भी प्रदेश में सभी परीक्षा केंद्रों की सतत निगरानी के निर्देश डीएम, कमिश्नर को दिए हुए थे, जिसके चलते डीएम, मंडलायुक्तों ने भी परीक्षा केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाएं परखीं। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।