सहसवान दूध में मिलावट खोरी का धंधा जोरों पर दूध के नाम पर ज़हर परोसते दूधिया
बदायूं (जेआई न्यूज़) सहसवान, दूध में मिलावट खोरी का धंधा बड़े पैमाने पर हो रहा है। बता दे नगर में ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले दूधिया नगर में लाकर मिलावट खोरी कर दूध को जमकर सप्लाई कर रहे हैं। इनके द्वारा दूध में तरह-तरह के पदार्थ को मिलाया जाता हैं। जिसके कारण मनुष्य के शरीर पर काफी प्रभाव देखने को मिल रहा है, मिलावट खोरी के दूध पीने से मनुष्य में भयानक बीमारियां पनप रही है, ऐसे गोरख धंधा करने वाले दूध बेचने वाले लोगों पर खाद पूर्ति अधिकारी द्वारा कोई कार्रवाई ना करना चर्चा का विषय बना हुआ है, वही नगर की जनता का कहना है,कि खाद पूर्ति अधिकारी द्वारा खाना पूर्ति कर कागजों में दिखा कर वरिष्ठ अधिकारियों की वहावाही लूट ली जाती है। अगर धरातल पर देखा जाए तो सहसवान नगर के अकबराबाद पर रंगीन मिठाइयों से लेकर पनीर की मंडी सजी रहती है, इनके ऊपर आज तक खाद पूर्ति अधिकारी द्वारा कोई कार्रवाई करना उचित नहीं समझा गया वही सहसवान नगर में सफेद रसगुल्लों का बनाने का काम भी बड़े पैमाने पर चल रहा है। वही सुबह के टाइम पर हजारों लीटर दूध नगर से इधर से उधर हो जाता है। उसके बावजूद भी इन मिलावट खोरी करने वाले दूधियों के सैंपल आज तक नहीं लिए जाते हैं।