दो दिन : 5 जिलों में ताबड़तोड़ बैठकें कर क्राइम कंट्रोल व लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा की एडीजी पीसी मीना ने ! थानेदारों, सर्किल ऑफिसर के कसे पेंच
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता की आहट के बीच यूपी पुलिस के एडीजी पीसी मीना फील्ड में निकले हुए हैं। दो दिन में 5 जिलों का दौरा कर जोन पुलिस चीफ ने ताबड़तोड़ बैठकें कीं। जिलों की तैयारियों की समीक्षा कर जिम्मेदारों को विभिन्न बिन्दुओं पर कड़े दिशा निर्देश दिए। चुनाव के साथ ही रंगों के त्योहार होली, रमजान माह के बाबत सुरक्षा व्यवस्था के संदर्भ में जरूरी निर्देश दिए। क्राइम कण्ट्रोल व लॉ एंड ऑर्डर को लेकर भी मातहतों के पेंच कसे। लंबित घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए जल्द खुलासे को कहा। चुनाव व होली एक साथ होने की संवेदनशीलता के दृष्टिगत पुरानी रंजिश वाले विवादों व चुनावी गुटों की निगरानी के निर्देश दिए हैं। अमरोहा, बिजनौर, संभल, मुरादाबाद और रामपुर जिलों का दौरा कर बरेली जोन पुलिस के बड़े सरकार पीसी मीना ने थानेदारों से लेकर कप्तान तक की जिम्मेदारी का अहसास दिलाया। कहा कि महज त्योहार रजिस्टर का कागजी अवलोकन करने से काम नहीं चलेगा। मौके पर जाकर विवाद वाले इलाकों में सही स्थिति का पता कर चुनावी विवाद, होली विवाद आदि मामलों का स्थायी हल निकालें। जो अराजक तत्व बेवजह माहौल को गरमाने की कोशिश करें, उन पर जरुरत पड़े तो गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट तक की कार्रवाई हो। हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी जरूर की जाए। निरोधात्मक कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति न हो। महिलाओं, विकलांगों, छात्रों, संभ्रांत लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई करने से बचें। जो वास्तविक खुराफाती हों, उन्हें किसी दशा में न छोड़ा जाए। कई जिलों में हालिया घटनाओं के बीच एडीजी बोले कि कागजों में गस्त का खेल नहीं चलेगा। हवा हवाई पेट्रोलिंग न हो। स्थान, समय बदल कर फुट पेट्रोलिंग हो। थानेदार, सर्किल ऑफिसर, एडिशनल एसपी, कप्तान नियमित फुट पेट्रोलिंग करें। संवेदनशील स्थानों, भीड़भाड़ वाले इलाकों, मुख्य बाजारों पर खासी फोकस हो। अलग-अलग थाना, चौकी क्षेत्र में फुट पेट्रोलिंग हो। अवैध शराब पर पूरी तरह रोक लगे। डीआईजी मुरादाबाद रेंज मुनिराज गोबू, एसएसपी मुरादाबाद हेमराज मीना, एसपी अमरोहा कुंवर अनुपम सिंह, एसपी बिजनौर नीरज जादौन, एसपी संभल कुलदीप गुनावत, एसपी रामपुर राजेश द्विवेदी समेत अन्य जिम्मेदारों को एडीजी ने दिशा निर्देश दिए हैं। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।