चुनाव प्रक्रिया में न हो नाबालिग का उपयोग, आयोग के दिशा निर्देशों का करें अध्ययन
*डीईओ ने की राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक*
बदायूँ: (जे आई न्यूज़)23 मार्च बताते चले कि जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि चुनाव की प्रक्रिया में किसी भी नाबालिग का उपयोग नहीं होना चाहिए। उन्हांेने कहा कि राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि व प्रत्याशी माननीय भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का भली प्रकार अध्ययन करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि जनपद में धारा 144 प्रभावित है इसका अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को सर्विस मतदाता, निर्वाचक नामावली, संवेदनशील बूथ, विभिन्न वस्तुओं के लिए निर्धारित दरों, कार्मिकों व ईवीएम के प्रशिक्षण स्थल आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए जनपद में सेक्टर व जोन बनाए गए हैं।
डीईओ ने बताया कि जनपद में 24,09,905 मतदाता हैं जिनमें से 12,92,286 पुरुष व 11,17,516 महिला मतदाता तथा 103 अन्य मतदाता है। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 22,983 दिव्यांग मतदाता व 1929 सर्विस मतदाता, साथ ही 18 से 19 आयु वर्ग के कुल 31,791 मतदाता तथा 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 9,411 मतदाता है।
उन्होंने बताया कि जनपद को 24 जोन व 225 सेक्टर में बांटा गया है। जनपद में 54 उड़न दस्ता दल, 18 वीडियो सर्विलांस टीम, 06 वीडियो अवलोकन टीम तथा 06 लेखा टीम बनाई गई है। उन्होंने बताया कि जनपद 06 विधानसभाओं में कुल 1720 मतदान केन्द्र व 2577 मतदेय स्थल बनाए गए हैं।
इस अवसर पर एडीएम एफआर वैभव शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट अरुण कुमार सहित अन्य अधिकारी व विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।