नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

एजुकेट गर्ल्स संस्था द्वारा निगार यासीन डिस्ट्रिक्ट ऑपरेशन लीड एजुकेट गर्ल्स की अध्यक्षता में टीम बालिका अवॉर्ड कार्यक्रम का किया गया आयोजन

रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

बदायूं (जे०आई०न्यूज़) बताते चलें अंकित कुमार (ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर) ने बताया कि एजुकेट गर्ल्स पिछले 17 वर्ष से बालिका शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही है य़ह एक गैर-लाभकारी संस्था है, जो भारत के सबसे दूरदराज और ग्रामीण इलाकों में बालिकाओं की शिक्षा के लिए समुदायों को प्रेरित कर रही है सरकार के साथ साझेदारी में काम करते हुए एजुकेट गर्ल्स वर्तमान में राजस्थान मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के 21,000 से अधिक गांवों में सफलतापूर्वक कार्यरत है। इस कार्यक्रम में जिले से 49 टीम बालिका ने प्रतिभाग किया गया सबसे पहले सभी टीम बालिकाओं का स्वागत किया गया और टीम बालिका कैसे संस्था से जुड़कर अपने आप को सशक्त बना रही है कुछ टीम बालिकाओं के द्वारा अपने विचार भी व्यक्त किए गए कि टीम बालिका के रूप में संस्था के साथ मिलकार उनके जीवन में क्या बदलाव आया है और उनकी गांव में भी अलग पहचान बनी है जिले के 49 टीम बालिकाओं को गिफ्ट सर्टिफ़िकेट व अन्य अवॉर्ड से सम्मानित किया गया जिसमें 12 टीम बालिकाओं को नामांकन में बहुत अच्छा कार्य करने पर सम्मानित किया गया 12 टीम बालिकाओं को ज्ञान के पिटारा का संचालन करने व बच्चों को खेल खेल के माध्यम से सिखाने में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर सम्मानित किया गया। 12 टीम बालिका को ब्लॉक में नामांकन ठहराव ओर लर्निग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन व सपोर्ट करने पर सम्मानित किया गया और बदायूं जिले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर स्टार टीम बालिका को सम्मानित किया गया राहुल कुमार ने अंत में सभी टीम बालिकाओं का धन्यवाद दिया ओर ऐसे ही हमारे साथ जुड़े रहने का आग्रह किया कार्यक्रम का संचालन अंकित कुमार ने किया कार्यक्रम मे संतोष ज्ञानचंद्र साक्षी पटेल अरुण साक्षी शंकधार आकाश ओर रचना आदि उपस्थित रहे।

whatsapp whatsapp