Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

निरीक्षण कर जाना बदायूँ के निरुद्ध बंदियों का हाल

रिपोर्ट.सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

बदायूँ (जे आई न्यूज़)28 जून बताते चलें राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ की अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूँ शिव कुमारी द्वारा शुक्रवार को राजकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) बरेली एवं राजकीय महिला शरणालय बरेली का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान राजकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) बरेली में निरूद्ध बन्दियों से जानकारी प्राप्त करने पर उन्होंने बताया गया कि कोई समस्या नहीं है।

इसके अतिरिक्त निरीक्षण के दौरान जगह-जगह पानी भरा हुआ पाया गया, साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं पायी गयी पाकशाला एवं समस्त बैरिकों में निरन्तर स्वच्छता बनाये रखने हेतु सहायक अधीक्षक राजकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) बरेली को निर्देशित किया गया। इसी क्रम में राजकीय महिला शरणालय बरेली निरीक्षण के दौरानं कुल 102 संवासिनियां निरूद्ध हैं एवं जनपद बदायूँ की 01 संवासिनी शरणालय में निरूद्ध है।

राजकीय महिला शरणालय बरेली में वर्तमान में निरूद्ध संवासिनी जिसके द्वारा कोई समस्या नहीं बतायी गयी। सहायक अधीक्षिका राजकीय महिला शरणालय बरेली को भी पाकशाला एवं समस्त बैरिकों में निरन्तर स्वच्छता बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया।

whatsapp whatsapp