नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

अवैध वाहन स्टैंड व डग्गामार गाड़ियों के खिलाफ यूपी पुलिस की असरदार कार्रवाई : एसएसपी के विशेष अभियान को सार्थक बनाया एसपी सिटी ने ! पूर्व विधायक समेत कई प्रभावशाली चेहरों को भारी पड़ा नियम कायदे रौंदना ! आईपीएस की फुर्ती ने खोली परिवहन विभाग की पोल

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। एसएसपी के विशेष अभियान में असरदार एक्शन हुआ है। नियम कायदे जेब में रखने का दम भरने वाले प्रभावशाली चेहरों को खाकी ने कानून के हंटर की ताकत का फिर अहसास कराया है। अवैध वाहन स्टैंड के खिलाफ अब तक की बड़ी कार्रवाई हुई है। सीएम योगी आदित्यनाथ के बिल्कुल स्पष्ट निर्देश हैं कि अवैध वाहन स्टैंड व डग्गामार वाहनों के खिलाफ बेहिचक कार्रवाई अमल में लायी जाये। यूपी के बरेली जनपद का परिवहन विभाग शायद मुख्यमंत्री के अलग से निर्देश मिलने का इंतजार कर रहा था, तभी तो सर्किल थर्ड अंतर्गत बारादरी इलाके के सेटेलाइट बस स्टैंड पर लंबे समय से संचालित अवैध टैक्सी स्टैंड, अवैध बस स्टैंड, अवैध ईको स्टैंड की ओर से परिवहन विभाग नजर हटाए बैठा था। डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के नाम पे परिवहन विभाग कागजी आंकड़े फिट करता रहा। जनहित में बरेली एसएसपी अनुराग आर्य ने अवैध स्टैंड्स व डग्गामार गाड़ियों के खिलाफ सप्ताहभर का विशेष अभियान चलाया है। मंगलवार को एसपी सिटी बरेली मानुष पारीक ने एसएसपी अनुराग आर्य के विशेष अभियान के अनुपालन में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सेटेलाइट बस स्टैंड पे अवैध रूप से संचालित टैक्सी, बस, ईको स्टैंड के साथ ही डग्गामार गाड़ियों पर कानूनी चाबुक चला दिया। इलाकाई सीओ, थानेदार संग भारी पुलिस बल ले एसपी सिटी ने छापेमारी कर कड़ा एक्शन लिया है। पुलिस अफसरों के मुताबिक, एसपी सिटी ने 28 अवैध टैक्सी गाड़ियों और दो डग्गामार बसों को जब्त किया है। लखनऊ में पिछले दिनों हुई घटना की गंभीरता के परिप्रेक्ष्य में भी इस कार्रवाई की कई सामाजिक लोगों ने सराहना की है। पुलिस अफसरों ने बताया कि जिन डग्गामार वाहनों के खिलाफ एक्शन हुआ है, उनमें एक डग्गामार वाहन पूर्व विधायक का है। कुछ अन्य प्रभावशाली चेहरों के डग्गामार वाहन कानूनी शिकंजे में जकड़े गए हैं। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

whatsapp whatsapp