एक्शनमोड में डीजीपी : प्रदेशभर के फील्ड अफसरों को यूपी पुलिस चीफ प्रशांत कुमार ने रमजान-ईद पे कड़े सुरक्षा बंदोबस्त करने के दिए निर्देश ! लॉ-एंड-ऑर्डर को लेकर 13 बिन्दुओं पर पुलिस कप्तानों, पुलिस आयुक्तों और रेंज-जोन प्रमुखों को खास निर्देश

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। डीजीपी प्रशांत कुमार ने रमजान व ईद उल फितर के बाबत प्रदेशभर में जनपद तथा कमिश्नरेट पुलिस को अलर्टमोड पे करने के साथ सुरक्षा व्यवस्था तथा लॉ एंड ऑर्डर सम्बन्धी कड़े दिशा निर्देश जिम्मेदारों को दिए हैं। पुलिस कप्तानों, पुलिस आयुक्तों, रेंज प्रमुखों, जोन प्रमुखों को तेरह बिन्दुओं का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा गया है। यूपी पुलिस चीफ प्रशांत कुमार के निर्देश हैं कि सभी थानों के त्योहार रजिस्टरों, रजिस्टर नंबर आठ की प्रविष्टियों का अवलोकन कर असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लायी जाए। विभिन्न कार्यक्रम आयोजकों, शांति समिति सदस्यों, धर्मगुरुओं संग मीटिंग कर सभी सम्बंधित विभागों से समन्वय के साथ त्योहारों पर सामने आने वाली समस्त समस्यायें निस्तारित कर ली जायें। जुलूस रुटों का आला अफसर खुद दौरा कर लें। पुलिस, पीएसी व पैरामिलिट्री लेकर अफसर जुलूस रुटों पे फ्लैग मार्च करें। आयोजन स्थलों, जुलूस रूटों, संवेदनशील स्थलों, मिश्रित आबादी वाले इलाकों, हॉटस्पॉट क्षेत्रों में कड़ा पुलिस प्रबंध करते हुए ड्रोन कैमरों से निगरानी हो। कण्ट्रोल रूम, खुफिया जिम्मेदारों को पूरी तरह सतर्क किया जाए। इंटरनेट मीडिया की कड़ी निगरानी हो। जिलों, कमिश्नरेट में उपलब्ध ज्यादा से ज्यादा पुलिस फोर्स, यूपी 112 की ड्यूटी लॉ एंड ऑर्डर में सक्रियता के साथ लगायी जाये। बड़े आयोजनों, जुलूसों की वीडियोग्राफी कराने के साथ इन रुटों पे अधिक मात्रा में सीसीटीवी कैमरे लगवाये जायें। पहले से लगे कैमरों को एक्टिव किया जाए। दंगा नियंत्रण उपकरणों की उपलब्धता, गुणवत्ता सुनिश्चित हो। डीजीपी मुख्यालय ने कहा है कि लॉ एंड ऑर्डर की दिशा में लापरवाही पर सम्बंधित जिम्मेदार कार्रवाई को तैयार रहें। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।