Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

यूपी पुलिस का व्हाट्सएप चैनल लॉन्च ! पुलिस मुख्यालय व जिलों से लेकर कमिश्नरेट तक यूपी पुलिस के व्हाट्सएप चैनल ! डीजीपी ने पीजीआर पोर्टल भी आधिकारिक तौर पर समूचे प्रदेश में किया लागू

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ(धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। विभिन्न सराहनीय कार्यों का व्यापक प्रचार प्रसार एवं क्राइम कण्ट्रोल व लॉ एंड ऑर्डर संबंधी मामलों में हुई कार्यवाही ज्यादा से ज्यादा लोगों तक साझा करने की मंशा के चलते आज मंगलवार को राज्य पुलिस ने अपना व्हाट्सएप चैनल शुरू किया है। यूपी पुलिस नाम से इस चैनल का आगाज डीजीपी विजय कुमार ने पुलिस मुख्यालय सिग्नेचर बिल्डिंग से किया। देश के अंदर यूपी पुलिस ने सबसे पहले अपना व्हाट्सएप चैनल लांच करने का रिकॉर्ड बनाया है। पुलिस मुख्यालय से लेकर सभी जिलों, कमिश्नरेट में यूपी पुलिस ने अपने व्हाट्सएप चैनल लॉन्च किए हैं। यूपी पुलिस के इन व्हाट्सएप चैनल से सीधे जुड़कर आम जनता के लोगों के साथ ही मीडिया कर्मी पुलिस से संबंधी सभी प्रकार की खबरों की जानकारी हासिल कर सकते हैं। डीजीपी विजय कुमार ने बताया है कि इन व्हाट्सएप चैनलों के जरिए जहां असीमित लोगों को जोड़ा जा सकेगा वहीं सराहनीय कार्यों का व्यापक प्रचार प्रसार, पुलिस के स्तर से हुईं सभी प्रकार की कार्रवाइयों की जानकारी हो सकेगी। साथ ही भ्रामक खबरों का खंडन भी यूपी पुलिस अपने इन चैनलों के जरिये करेगी। इसी के साथ प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के अंतर्गत डीजीपी मुख्यालय ने आम जनता की सभी तरह की शिकायतों के समयबद्ध, त्वरित व प्रभावी मॉनिटरिंग के साथ पारदर्शी निस्तारण को पीजीआर पोर्टल विकसित किया है। डीजीपी विजय कुमार ने आधकारिक तौर पर आज इस पोर्टल को प्रदेशभर में लागू कर दिया है। पोर्टल की मॉनिटरिंग डीजीपी मुख्यालय का लोक शिकायत अनुभाग करेगा। इस दौरान स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार समेत अन्य पुलिस अफसर मौजूद रहे।(जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

whatsapp whatsapp