लोस चुनाव को लेकर बरेली एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने पैरामिलिट्री फोर्स व यूपी पुलिस अफसरों संग की अहम बैठक ! सुरक्षा व्यवस्था व लॉ एंड ऑर्डर के बाबत हुई खास चर्चा
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। तीसरे फेज में सात मई को लोस चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में निपटे, इसके लिए उत्तर प्रदेश के बरेली एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने पुलिस तैयारियों को लेकर कमर कस ली है। पुलिस कप्तान घुले सुशील चंद्रभान ने पैरामिलिट्री फोर्स व यूपी पुलिस मातहतों संग महत्वपूर्ण बैठक की। तय किया गया है कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन के क्रम में हिंसा रहित चुनाव कराने की दिशा में किसी स्तर पर कोई लापरवाही नहीं बरती जायेगी। संवेदनशील तथा अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस फोर्स मुस्तैद रहेगा। मतदान को किसी भी तरह से प्रभावित करने वाले तत्वों से सख्ती से निपटा जायेगा। मतदान केंद्रों पर तैनात फोर्स कोई भी बाहरी ब्रेकफास्ट या फिर लंच नहीं लेगा। प्रशासन की ओर से जो ब्रेकफास्ट और लंच उपलब्ध कराया जायेगा, उसे ही फोर्स वाले ग्रहण करेंगे। कई अन्य अहम बिन्दुओं पर आईपीएस घुले सुशील चंद्रभान की जिम्मेदार अफसरों के साथ चर्चा हुई। पुलिस लाइन सभागार बरेली में हुई बैठक में एसएसपी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म की लगातार मॉनिटरिंग हो। मतदान दिवस पर यूपी 112 के वाहनों को लगातार भ्रमणशील रखा जाये। चुनाव को देखते हुए अवैध शराब बनाने व बेचने वालों पर पैनी नजर रखी जाए। तस्करों पर फौरन एक्शन हो। आचार संहिता का इसी तरह की सख्ती से पालन कराया जाये। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।