Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

तो योगीराज में कानून हाथ में लेने का मतलब बुलडोजर एक्शन : हिन्दू युवक की हत्या मामले के आरोपियों के घरों पर चला बुलडोजर ! परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से किया था इंकार ! हिन्दू संगठनों में रोष ! तनाव के मद्देनजर छावनी बना गौसगंज

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। योगीराज में एक बार फिर साफ साफ मैसेज है कि कानून हाथ में लेने वालों के घरों पर बुलडोजर एक्शन जारी रहेगा। उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में हिन्दू युवक की हत्या के संवेदनशील मामले में परिजनों, गांव वालों व हिन्दू संगठनों के आक्रोश के बीच शाही कांड के मुख्य आरोपी समेत अन्य के घरों पर बुलडोजर चलाया गया है। चार दिन पहले शाही थाना अंतर्गत ग्राम गौसगंज में मुस्लिम समाज से जुड़े लोगों की भीड़ ने हिन्दू परिवार के घर में चढ़ाई कर जानलेवा हमला किया था। हिन्दू परिवार पर भीड़ टूट पड़ी थी। घटना में तेजपाल समेत अन्य कई लोग घायल हो गए। सोमवार को उपचार के दौरान तेजपाल की मौत हो गयी। तेजपाल के मरने की सूचना पर लोगों का आक्रोश और उबाल खा गया। आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलने तक तेजपाल के परिजनों व ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया। तनावपूर्ण हालातों पर स्थानीय अफसरों ने आला अधिकारियों से बात की, जिसके बाद बुलडोजर एक्शन अमल में लाया गया। बुलडोजर एक्शन के बाद तेजपाल के परिजनों, ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार किया। लॉ एंड ऑर्डर बनाये रखने को गौसगंज छावनी में तब्दील कर दिया गया। यूपी पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी पक्ष के अतिक्रमण पर कार्रवाई की गयी है। जिम्मेदारों को निर्देश दिए गए हैं कि स्थिति सामान्य होने तक पूरी चौकसी बरती जाए। मोहर्रम जुलूस के नये रुट के विरोध पर 19 जुलाई की रात गौसगंज में दुस्साहसिक घटना को अंजाम दिया गया था। तेजपाल की हत्या को लेकर कई हिन्दू संगठनों में बेहद आक्रोश है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी लोग घटना के विरोध में आक्रोशित दिखे। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

whatsapp whatsapp