नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

एडीजी ने समीक्षा बैठक में कई लापरवाहों की ली जमकर क्लॉस ! बरेली के थानेदार मदन मोहन की तोंद देख चढ़ा सीनियर आईपीएस पीसी मीना का पारा

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। एडीजी पीसी मीना की ताबड़तोड़ बैठकों का सिलसिला चल रहा है। सोमवार को शाहजहांपुर और बरेली में होली, रमजान माह, ईद तथा लोकसभा चुनाव के बाबत जिलों की पुलिस की तैयारियों की समीक्षा कर एडीजी ने निर्देश दिए हैं कि होलिका दहन स्थलों के बारे में पता कर लिया जाए कि कहीं विवाद की स्थिति तो नहीं है। त्योहार रजिस्टरों का अवलोकन कर सुनिश्चित किया जाए कि होलिका दहन को लेकर नई परम्परा न पड़े। पिछले पांच सालों से लम्बित विवाद निस्तारित हों। होली जुलूस, शोभायात्रा, मेलों में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रहे। जुलूसों के दृष्टिगत रूफ टॉप ड्यूटी रहे। सिविल ड्रेस में फोर्स मुस्तैद हो। जुलूस रुटों का पहले ही निरीक्षण कर लिया जाये। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में प्रभावी गश्त हो। रंजिशन हत्या के प्रकरणों, धार्मिक प्रकरणों में प्रभावी एक्शन हो। सोशल मीडिया की लगातार मॉनिटरिंग हो। यूपी-112 वाहन भ्रमणशील रहें। अवैध शराब पर अकुंश लगे। तस्कर सलाखों के पीछे हों। चुनाव आयोग के निर्देशों के क्रम में आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन हो। शत प्रतिशत शस्त्र जमा कराये जायें। अतिसंवेदनशील इलाकों में चुनाव के परिप्रेक्ष्य में भारी फोर्स तैनात रहे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एडीजी ने समीक्षा बैठक में शाहजहांपुर व बरेली के कई लापरवाहों की जमकर क्लॉस ली। फील्ड से लेकर फिटनेस मामले में गैर जिम्मेदार मातहतों की लताड़ लगायी। चर्चा है कि इंस्पेक्टर मदन मोहन चतुर्वेदी की तोंद देख एडीजी का पारा चढ़ गया। एडीजी ने चतुर्वेदी को खूब फटकारा। महकमे में कई ऐसे इंस्पेक्टर हैं जो फील्ड की दिशा में तो लापरवाह हैं ही, अपनी फिटनेस को लेकर भी संजीदा नहीं हैं। फुट पेट्रोलिंग के नाम पर महज औपचारिकता दिखाने के खेल में माहिर हैं। यहां तक चर्चा है कि दारु मुर्गा पार्टियों में जमकर शिरकत करते रहते हैं। एडीजी ने एसएसपी बरेली घुले सुशील चंद्रभान व शाहजहांपुर पुलिस कप्तान अशोक मीना को सख्त निर्देश दिए हैं कि आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp