यूपी में भू माफियाओं को लेने के देने पड़ेंगे ! नये यूपी में दंगा करने वाले दंगा भूल गये ! बेटी-व्यापारी की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों को मालूम है कि जेल तो बाद में जायेंगे पहले उनके लिए जहन्नुम के रास्ते खुले हैं : सीएम योगी
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। फिर एक बार मोदी सरकार के स्लोगन को साकार करने सियासी रणभूमि में उतरे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार विपक्षियों पर हमलावर हैं। चुनावी बेला के दौरान ही सही योगी ने फिर अपनी पॉलिसी साफ करते हुए कहा है कि यूपी में पिछले 7 वर्ष में कोई दंगा नहीं हुआ। दंगा करने वाले दंगा भूल गए, क्योंकि उन्हें मालूम है कि दंगा करेंगे तो उल्टा टंगवा दिए जायेंगे। उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद के बहेड़ी में चुनावी जनसभा में योगी बोले कि बेटी, व्यापारी की सुरक्षा में सेंध लगाने वाला ये भी जानता है कि जेल बाद में जायेंगे, पहले जहन्नुम के रास्ते उसके लिए तैयार हैं। आम जनता, बेटी, व्यापारी के लिए जो कभी खतरा हुआ करते थे वो आज तख्ती लटका कर थानों में सरेंडर करने के साथ ही जान की भीख मांग रहे हैं। यूपी में आज सुरक्षा का बेहतर इंतजाम है। नो कर्फ्यू, नो दंगा और यूपी में है सब चंगा। बीजेपी के पीलीभीत लोकसभा प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करने बहेड़ी पहुंचे देश के सबसे बड़े सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भू माफियाओं को लेकर भी बड़ी बात कही। योगी बोले कि जो भी भू माफिया सार्वजनिक जमीनों पर कब्जा करेगा। चाहे वो रामलला की भूमि हो। चाहे गरीब, व्यापारी या सामान्य जन की भूमि हो, ऐसे भू माफिया को लेने के देने पड़ेंगे। ब्याज सहित वसूली तो होगी ही प्रयागराज की तर्ज पर माफियाओं की सम्पत्ति पर सरकार गरीबों के आवास बनायेगी। क्षेत्रीय समस्याओं से भी योगी ने जनता जनार्दन का ध्यान अपनी ओर खींचा। गन्ना किसानों के भुगतान, चीनी मिलों का मालिक किसानों को बनाने तक की बात कही। योगी ने बहेड़ी को इतिहास के परिवर्तन की धरती तक कहा। सीएम ने कहा कि अपने परिश्रम, पुरुषार्थ से बहेड़ी का अन्नदाता किसान यहाँ की धरती माता से सोना उगलने का काम करके देश के पेट को भरने का कार्य करता है लेकिन उसके परिश्रम और पुरुषार्थ की पिछली सरकारों ने कोई कीमत नहीं समझी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस ने 22 साल में गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं किया। जबकि हमारी सरकार ने पिछले 7 वर्ष में ढाई लाख करोड़ गन्ना मूल्य भुगतान कराया। उन्होंने कहा कि आज नया भारत अपनी सीमाओं की सुरक्षा करना भी जानता है। अपने 140 करोड़ लोगों को सुरक्षित रखना भी जानता है। विरासत के कार्यों को आगे बढ़ाने से लेकर नया भारत विकास के बड़े बड़े प्रोजेक्टों पर बढ़ चढ़कर काम कर रहा है। नये भारत में विकास भी है और विरासत, आस्था का सम्मान भी। आतंकवाद, नक्सलवाद जैसी समस्यायें देश में शून्य की ओर हैं। भाजपा के चीफ मिनिस्टर ने कहा कि हमारी योजनाएं सीधे लाभार्थियों तक पहुंच रही हैं। बीच में कोई मीडियेटर नहीं है। मोदी सरकार 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दे रही है। 60 करोड़ लोगों को पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा कवच, 12 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, 10 करोड़ गरीब महिलाओं को उज्जवला योजना का लाभ, 12 करोड़ गरीबों को शौचालय, 4 करोड़ गरीबों को मकान मिले। ढाई करोड़ लोगों के घर बिजली से जगमगाये। सीएम ने जनता से अपील की कि अच्छे लोग चुनकर भेजें। योगी बोले कि एक जैसी सरकारें होंगी और अच्छे लोग चुनकर जायेंगे तो परिणाम भी अच्छा होता है। सीएम कड़े सुरक्षा घेरे में रहे। जनसभा मंच पर संतोष गंगवार, जितिन प्रसाद, छत्रपाल गंगवार, डॉ अरुण सक्सेना, बलदेव औलख समेत अन्य चेहरे मौजूद रहे। डीएम बरेली रविंद्र कुमार, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने शुक्रवार को जनसभा स्थल, हैलीपेड की सुरक्षा व्यवस्था परखी। जिम्मेदार मातहतों से एडीजी पीसी मीना, आईजी डॉ राकेश सिंह खुद सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेते रहे। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।