आईपीएस की जांच में फंसीं यूपी पुलिस की महिला सीओ पर चला कमांडर के एक्शन का हंटर : सर्किल छिना, तत्काल प्रभाव से हुईं मुख्यालय अटैच ! ईंट भट्ठा मालिक की शिकायत पर गिरी गाज ! बेलगाम चौकी प्रभारी भी नपे, किये गए सस्पेंड
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। पुलिस कप्तानी संभालने के बाद से बेलगाम वर्दी वालों पर आईपीएस अनुराग आर्य के एक्शन का हंटर और स्पीड पकड़ने लगा है। गुरुवार आधी रात एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने मीडिया की सुर्खियों में चल रहीं सीओ डॉ दीपशिखा अहिबरन का सर्किल छीन लिया। सीओ मीरगंज से हटाकर उन्हें तत्काल प्रभाव से मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। आईपीएस मानिष पारिक की जांच में प्रथम दृष्टया दोषी होने के चलते कमांडर ने ये कार्रवाई की है। ईंट भट्ठा मालिक रिफाकत अली ने सीओ पर खनन मामले में भ्रष्टाचार समेत अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। नई तैनाती तक फिलहाल, सीओ बहेड़ी को मीरगंज सर्किल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसी के साथ चौकी इंचार्ज रामनगर पवन कुमार को कप्तान ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया है। चौकी इंचार्ज पर आरोप है कि उन्होंने शिकायतकर्ता के साथ अभद्र व्यवहार किया। साथ ही साथ एक पक्षीय कार्रवाई की। चौकी इंचार्ज की भूमिका संदिग्ध होने के चलते उन पर नये एसएसपी की गाज गिरी है। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।