नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

जल्द ही मुख्यालय से लिंक होंगे प्रदेशभर की जेलों के सीसीटीवी कैमरे ! लखनऊ से बैठे-बैठे देखी जा सकेंगीं यूपी की जेलों की सभी गतिविधियाँ ! डीजी पीसी मीना ने कसे जेल अफसरों के पेंच

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। जल्द ही यूपी की सभी जेलों की गतिविधियाँ मुख्यालय से देखी जा सकेंगीं। बुधवार को सूबे के डीजी जेल पीसी मीना ने प्रदेशभर के जेल अधीक्षकों व क्षेत्रीय उप महानिरीक्षकों समेत अन्य जिम्मेदारों संग अहम बैठक की। डीजी ने जिम्मेदारों के जमकर पेंच कसे हैं। साफ साफ कहा गया है कि जेलों में शासन के निर्देशों के अनुपालन के क्रम में जीरो टॉलरेंस के तहत सभी व्यवस्थायें हों। सभी जेलों के सीसीटीवी कैमरे पूर्ण रूप से क्रियाशील हों। इन कैमरों की मुख्यालय में लाइव फीडिंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। ताकि जेल मुख्यालय से प्रदेश भर की जेलों की गतिविधियाँ आसानी से देखी जा सकें। डीजी ने सभी जेल अधीक्षकों, उप महानिरीक्षकों से जेलों की वर्तमान स्थितियों के बारे में मालूमात की। निर्माणाधीन जेलों की प्रगति की समीक्षा कर डीजी ने सभी लंबित कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। ई-प्रिजन्स प्रणाली के प्रभावी क्रियान्वयन, बंदियों के सुधारात्मक प्रयास और अधिक सुदृढ़ बनाने, महिला बंदियों को समुचित सुविधायें देने व उनकी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने,विभागीय कार्यप्रणाली, कार्यबल की वर्तमान स्थिति, कारागारों में ओवरक्राउडिंग की समस्या, उसके निराकरण, बजटीय प्रावधानों, जेल सुरक्षा व्यवस्था, आधुनिकीकरण, वन जेल-वन प्रोडक्ट योजना, बंदियों की समयपूर्व रिहाई जैसे खास टॉपिक पे व्यापक चर्चा हुई। इस दौरान महानिदेशक कारागार प्रशासन व सुधार सेवायें पीसी मीना की समीक्षा बैठक में अपर महानिरीक्षक कारागार प्रशासन धर्मेंद्र सिंह, उपमहानिरीक्षक कारागार मुख्यालय पीएन पाण्डेय, उपमहानिरीक्षक बरेली रेंज कुंतल किशोर, उपमहानिरीक्षक मेरठ रेंज सुभाषचंद्र शाक्य, उपमहानिरीक्षक प्रयागराज रेंज राजेश श्रीवास्तव, उपमहानिरीक्षक प्रदीपगुप्ता, उपमहानिरीक्षक लखनऊ डॉ रामधनी, उपमहानिरीक्षक शैलेंद्र कुमार मैत्रेय, निदेशक उद्योग मनोज कुमार चौरसिया आदि मौजूद रहे। समीक्षा बैठक शुरू होने से पहले महानिदेशक कारागार पीसी मीना ने कारागार मुख्यालय लखनऊ में सभी जेल अधीक्षकों एवं क्षेत्रीय उप महानिरीक्षकों का परिचय हासिल किया। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

whatsapp whatsapp