कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोतवाली में हुई पीस कमेटी की मीटिंग
बदायूं (जे०आई०न्यूज़) सहसवान बताते चलें आज कोतवाली प्रांगण में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक पीस कमेटी का आयोजन हुआ जिसमें नगर के संभ्रांत लोग तथा गांव के प्रधान आदि लोग उपस्थित रहे मीटिंग के दौरान उप जिलाधिकारी प्रेमपाल सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी कर्मवीर सिंह व थाना प्रभारी राजेंद्र बहादुर सिंह ने मीटिंग में मौजूद लोगों से कहा आप लोग किसी भी अफवाह में ना आए और नगर में सुहार्दपूण माहौल बनाए रखें अगर कहीं भी कोई ऐसा व्यक्ति जिससे नगर की कानून व्यवस्था खराब हो उसके बारे में तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि समय रहते उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके पुलिस प्रशासन अपना काम कर रहा है उन्होंने कहा कि हम नगर में ड्रोन से निगरानी कर रहे हैं लेकिन आप सभी सम्मानित लोगों से भी सहयोग की अपील है लेकिन नगर की कानून व्यवस्था के साथ किसी को भी खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा अगर किसी ने भी किसी तरह की कोई अफवाह फैलाई या यह माहोल बिगाड़ने की कोशिश की तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा मीटिंग में आए हुए सम्मानित लोगों ने भी अपने-अपने विचार रखे और सभी ने नगर की पहचान गंगा जमुनी तहज़ीब को बनाए रखने की अपील की इस दौरान नाजिम एडवोकेट, सभासद प्यारे मियां कुरैशी, सचिन शर्मा, सभासद शाकिर अंसारी, बाबू मौलाना, फ़राज़, प्रदीप, पंकज आदि लोग मौजूद रहे।