नगर पंचायत दहगवां में हर साल की तरह इस साल भी मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी
रिपोर्ट.सैयद तुफैल अहमद

बदायूं (जे० आई० न्यूज़) बताते चलें नगर पंचायत दहगवाॅं में हर साल की तरह इस साल भी जश्ने ईद मिलादुन्नबी जोशो खरगोश के साथ मनाया गया ज़ुलुसे मोहम्मदी का आगाज आज नगर की एहम शख्सियत ईज़ी मयंकगुप्ता पूर्व प्रधान दहगवाॅं ने बारह_रबी_उल_अव्वल के जुलूसे मोहम्मदी की झांकियो के जुलूस को तिरंगा दिखाकर रवाना किया इस दौरान ब्लॉक प्रमुख सुभाष गुप्ता नरेश प्रधान जी ज़फ़र सैफी, अफजल सैफी, गफ्फार सैफी, उमर सैफी, हजारों की तादात में लोग शामिल रहे।