यूपी के बरेली की घटना पर एडीजी के सख्त तेवर ! प्रदेश के बरेली समेत 9 कप्तानों को आईपीएस पीसी मीना ने लिखा कड़ा पत्र ! महिला संबंधी मामलों में एफआईआर में हुई देरी तो सस्पेंड होंगे थानेदार
लखनऊ (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। आज अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस से एक दिन पहले सूबे के बरेली में छात्रा के साथ हुई अमानवीय व सनसनीखेज घटना के बीच एडीजी पीसी मीना ने एसएसपी बरेली घुले सुशील चंद्रभान समेत जोनभर के सभी नौ जिलों के पुलिस कप्तानों को कड़ा पत्र लिखा है। निर्देश जारी किये हैं कि बालिकाओं व महिला सम्बन्धी मामलों में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी। जैसे ही किसी बालिका या फिर महिला का प्रार्थना पत्र संबंधित पुलिस थाने पहुंचे या फिर किसी अफसर के पास शिकायत आये। बिना किसी देर के तत्काल शिकायती पत्र का संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज की जाए। थानेदार व राजपत्रित अफसर मौके पर पहुंच गहन जांच कर लें। घटना की सूचना प्राप्त होते ही उच्च अधिकारियों के संज्ञान में तत्काल मामला लाया जाए। जांच में जो भी तथ्य सामने आयें, उन तथ्यों के आधार पर आरोपियों पर फौरन कानूनी चाबुक चलाया जाए। एडीजी ने कहा है कि थाना से लेकर सर्किल ऑफिसरों के स्तर तक संवेदनशील मामलों में लापरवाही बरते जाने की शिकायतें सामने आ रही हैं, ऐसे में उनकी कार्यप्रणाली की अफसर खुद समीक्षा कर लें। एडीजी ने साफ तौर पर कहा है कि महिला संबंधी मामलों में एफआईआर दर्ज करने में देरी करने वाले थानेदारों को तत्काल सस्पेंड कर दिया जाएगा। समय-समय पर थानों का आकस्मिक दौरा कर एडिशनल एसपी और पुलिस कप्तान महिला संबंधी मामलों में प्रगति की समीक्षा करें। छेड़छाड़, रेप जैसे मामलों के वांछित अभियुक्तों को समय रहते गिरफ्तार किया जाए। शासन, डीजीपी मुख्यालय तथा उच्च अधिकारियों के कार्यालयों से महिला संबंधी मामलों के आने वाले प्रार्थना पत्रों पर तत्काल संज्ञान ले विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करायी जाए। एडीजी बरेली जोन पीसी मीना ने ये भी निर्देश दिए हैं कि महिला संबंधी सनसनीखेज घटनाएं होने पर तत्काल जिम्मेदार अफसर घटना स्थल पर पहुंचें। इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। बरेली मंडल के आईजी डॉ राकेश सिंह तथा मुरादाबाद मंडल के डीआईजी मुनिराज जी को एडीजी पीसी मीना ने निर्देश दिए हैं कि जिलों में सख्ती से निर्देशों का अनुपालन कराया जाए। दरअसल, उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद के सीबीगंज इलाके में छात्रा के साथ हुई सनसनीखेज वारदात का सीएम योगी ने संज्ञान लिया है। सीएम ने दोषियों पर कड़ा एक्शन लेने, लापरवाहों की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए। बरेली की घटना में आरोपी युवक व उसे संरक्षण देने वाले उसके पिता को अरेस्ट कर लिया गया है। एडीजी, आईजी, मंडलायुक्त, डीएम व कप्तान ने जिंदगी और मौत से जूझ रही छात्रा का हाल-चाल लिया है। एडीजी बरेली जोन पीसी मीना ने जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज को बताया कि इस पूरे प्रकरण में लापरवाह एसएचओ सीबीगंज अशोक कांबोज, हल्का दारोगा और बीट सिपाही को तत्काल सस्पेंड कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।