यदि दुःखरूपी सागर से निकलना चाहते हो तो नित्य योगाभ्यास करना शुरू कर दे- योगाचार्य हरेंद्र सिंह आर्य
बदायूं
राजकीय मेडिकल कॉलेज नौशेरा बदायूं में मनाया गया दसवा विश्व योग दिवस : हरेन्द्र सिंह आर्य
बदायूं (जे.आई. न्यूज) जनपद के राजकीय मेडिकल कॉलेज नौशेरा में आज अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस मनाया गया जहाँ पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से योगाचार्य हरेंद्र सिंह आर्य (राज्य योग निरीक्षक) एवं उपदेश आर्य जी (भारत स्वाभिमान ट्रस्ट) ने मिलकर योगाभ्यास कराया योगाचार्य ने कहा कि योग सदा से ही भारत का गौरव रहा है जिसे आत्मसात करके यहां के अनेक ऋषि मुनियों ने स्वयं व विश्व का जनकल्याण किया है आज पूरा विश्व योग से जुड़कर अपने लिए सहज मार्ग प्रस्तुत कर रहा है भारत ने योग का विस्तार करके विश्व में बहुत बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है विगत वर्षों की भांति इस बार भी मेडिकल कॉलेज में बड़े ही धूमधाम के साथ योग दिवस को मनाया गया
उन्होंने कहा कि उक्त सभी कथन में दुःख से निवृत्ति पाने हेतु योग करने का ही संकेत किया है। इससे स्पष्ट है कि जब तक हम योगाभ्यास नहीं करेंगे तब तक हम समस्त दुःखों से छुटकारा नहीं पा सकेंगे।
महर्षि पतञ्जलि लिखते हैं, "दुखमेव सर्वम् विवेकिन: अर्थात् बुद्धिमान व्यक्ति की दृष्टि में चारों ओर दुःख ही दुःख है।" यदि आप इस दुःखरुपी सागर से निकलना चाहते हैं तो आज से ही नित्य योगाभ्यास करना आरम्भ कर दें एवं नित्यानन्द अर्थात् मोक्ष को अपना लक्ष्य बना लें।
इस मौके पर डॉ अरुण कुमार (प्रमुख अधीक्षक) डॉ मुख्तार हुसैन , डॉ विमलेश कुमार, डॉ नितेश, देव कुमार यादव (फौजी) विनोद आर्य विद्यार्थी एवं मेडिकल कॉलेज के समस्त अधिकारी गढ़ उपस्थित रहे साथ ही मेडिकल कॉलेज में रहकर के चिकित्सक की तैयारी कर रहे समस्त भाई बहनों ने भी बङ चढ़कर भाग लिया
ब्यूरो रिपोर्ट -जगत पाल यादव