नगर पालिका परिषद सहसवान में चल रहा मेरा वार्ड मेरी ज़िम्मेदारी के तहत स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता अभियान
बदायूं (जे०आई०न्यूज़) बताते चलें नगर पालिका परिषद सहसवान में दिनांक 29 नवंबर से स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता मेरा वार्ड मेरी ज़िम्मेदारी अभियान चल रहा है जिसमें सफाई प्रभारी निरीक्षक अब्दुल फरीद खां ने नगर को स्वच्छ बनाने के लिए सफाई कर्मचारीयों को निर्देशित किया हैं नगर में कहीं भी गंदगी नहीं दिखनी चाहिए अब्दुल फरीद खां स्वयं भी वार्ड टू वार्ड जाकर सफाई चेक करते रहते हैं इसी क्रम में नगर पालिका परिषद सहसवान द्वारा सफाई प्रभारी निरीक्षक अब्दुल फरीद खां के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों को लेकर नगर में रैली निकाली व नगर के लोगों को भी सफाई की प्रति जागरूक किया गया वहीं नगर पालिका अध्यक्ष बाबर मियां ने सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देशित किया है कहीं भी किसी भी वार्ड में कोई भी कूड़े का ढेर या गंदगी नहीं दिखनी चाहिए समय से कूड़े का उठान करते रहें उन्होंने नगर वासियों से कहा मेरा प्रयास है प्रदेश में हमारी-आपकी नगर पालिका अव्वल बनी रहना चाहिए।