बरेली कलेक्टर ने आम जनता को दी होली की बधाई ! असामाजिक तत्वों को आईएएस रविंद्र कुमार की चेतावनी : बदअमनी फैलाने की कोशिश हुई तो चलेगा कानूनी चाबुक ! पुलिस प्रशासन पूरी तरह लॉ एंड ऑर्डर को लेकर अलर्ट

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। पर्वतारोही व प्रशासनिक व्यवस्थाओं के दक्ष अफसरों में शुमार योगी सरकार के तेजतर्रार आईएएस अफसर उत्तर प्रदेश के संवेदनशील जिलों में से एक बरेली जनपद के कलेक्टर रविंद्र कुमार ने जनपद बरेली के सभी नागरिकों को रंगों के त्योहार होली की शुभकामनायें दीं हैं। जिले भर की जनता जनार्दन को होली पर्व की हार्दिक बधाई देते हुए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने नागरिकों से अपील की है कि आप सभी लोग होली का पर्व आपसी सौहार्द व शांतिपूर्ण वातावरण में मनायें। होली सिर्फ रंगों का ही नहीं बल्कि खुशियों का त्योहार है, इसे सभी मिलजुल कर सौहार्दपूर्ण ढंग से मनायें। कोई वर्ग या फिर कोई भी व्यक्ति ऐसा कार्य ना करें, जिससे किसी दूसरे की भावना आहत होने के साथ ही कानून एवं शांति व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न हो। डीएम बरेली ने कहा है कि होली पर शांति व्यवस्था बनाये रखने को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से असामाजिक तत्वों पर फील्ड से लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तक कड़ी नजर रखी जा रही है। यदि कोई व्यक्ति या फिर कोई वर्ग शांति व्यवस्था बनाये रखने में व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास करेगा तो उसके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। बदअमनी फैलाने वाले कानूनी हंटर से बच नहीं सकेंगे। यूपी का बरेली जिला कानून व्यवस्था के नजरिये से खासी संवेदनशील है। त्योहारों के दौरान अथवा त्योहारों से पहले कुछ खुराफाती तत्व माहौल बिगाड़ने का प्रयास करते रहते हैं, ऐसे में डीएम रविंद्र कुमार ने सभी प्रशासनिक जिम्मेदारों यानी एडीएम व एसडीएम स्तर के अफसरों आदि को निर्देश दिए हैं कि पुलिस अफसरों से समन्वय बनाकर त्योहार सकुशल सम्पन्न करायें। हालांकि, पूर्व में कई मौकों पे डीएम रविंद्र कुमार के निर्देशन में लॉ एंड ऑर्डर सम्बन्धी इवेंट्स शांतिपूर्वक निपटे हैं। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।