Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

क्राइम कण्ट्रोल व लॉ एंड ऑर्डर को लेकर एडीजी पीसी मीना की बड़ी वीसी शनिवार को ! समीक्षा बैठक से पहले एडीजी का कड़ा एक्शन ! इंस्पेक्टर अरुण श्रीवास्तव समेत 5 पुलिस कर्मियों के खिलाफ प्रारंभिक जांच के आदेश

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी /जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। क्राइम कण्ट्रोल में फेल सूबे के कुछ जिलों के पुलिस कप्तानों से लेकर मनमाने अंदाज में वर्किंग करने वाले कई थानेदारों से बरेली जोन के एडीजी बेहद नाराज हैं। शनिवार को लॉ एंड ऑर्डर व क्राइम कण्ट्रोल को लेकर एडीजी पीसी मीना बड़ी समीक्षा करने वाले हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होने वाली इस समीक्षा बैठक से पहले एडीजी के एक्शन का चाबुक गंभीर शिकायत के घेरे में आये इंस्पेक्टर अरुण श्रीवास्तव व चौकी प्रभारी अहलादपुर घनश्याम सिंह समेत पांच पुलिस कर्मियों पर चल गया है। एडीजी ने इंस्पेक्टर अरुण श्रीवास्तव सहित पांच पुलिस कर्मियों की प्रारंभिक जांच शुरू करा दी है। इंस्पेक्टर अरुण श्रीवास्तव अभी तक इज्जतनगर के थाना प्रभारी थे। इज्जतनगर थाना प्रभारी रहते इंस्पेक्टर अरुण श्रीवास्तव के खिलाफ लगातार अधिकारियों के यहां शिकायतें होती रहीं। कोर्ट के आदेश का अनुपालन न करने के एक गंभीर प्रकरण में एडीजी पीसी मीना ने कड़ा रूख अख्तियार करते हुए विभागीय एक्शन का हंटर चलाया है। एडीजी पीसी मीना ने जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज को बताया है कि लापरवाह वर्दी वाला चाहे कोई भी क्यों न हो, किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। जीरो टॉलरेंस मुहिम के तहत वर्दी वालों को अपनी जिम्मेदारी निभानी ही होगी। इसी के साथ बरेली जोन के कई जनपदों के पुलिस कप्तानों की सुस्त कार्यप्रणाली से एडीजी गुस्से में हैं। शनिवार को एडीजी पीसी मीना क्राइम कंट्रोल और लॉ एंड ऑर्डर को लेकर बड़ी समीक्षा बैठक करने जा रहे हैं। इस बैठक में थानेदारों से लेकर कई पुलिस कप्तानों के पेंच कसे जा सकते हैं। धनतेरस और दीपावली से पहले हाल ही में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में खुले आम लूट की घटनाएं हुई हैं। सीएम योगी और डीजीपी भी उत्तर प्रदेश के कई पुलिस कप्तानों की कार्यप्रणाली से नाखुश हैं। चर्चा है कि आने वाले समय में कई पुलिस कप्तानों का बोरिया बिस्तर बंध सकता है। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

whatsapp whatsapp