यूपी की दस लोकसभा सीटों पर कड़े सुरक्षा घेरे में वोटिंग जारी ! एक बजे तक 38.12 प्रतिशत मतदान ! संभल में पुलिस व सपा प्रत्याशी में नोंक झोंक ! अफसरों ने भी लिया लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। लोकतंत्र के महापर्व पर मंगलवार को तीसरे फेज में 1 बजे तक कड़े सुरक्षा घेरे में यूपी की दस लोकसभा सीटों पर औसत 38.12 प्रतिशत मतदान हुआ है। अतिसंवेदनशील संभल में 42.97, आगरा में 36.89, बरेली में 34.93, आंवला में 36.95 प्रतिशत, बदायूँ में 34.97 प्रतिशत मतदान हुआ है। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने बताया कि सभी 10 लोकसभा सीटों पर पैरामिलिट्री फोर्स के साथ ही दूसरे पुलिस बल की कड़ी मुस्तैदी में शांतिपूर्ण चुनाव जारी है। संभल समेत कई मतदान केंद्रों पर एडीजी पीसी मीना और बरेली में कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, आईजी डॉ राकेश सिंह के साथ ही डीएम रविंद्र कुमार व एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने मतदान केंद्रों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था परखी। अन्य लोकसभा सीटों से सम्बंधित मतदान केंद्रों पर भी जिम्मेदार अफसर भ्रमणशील रहे। प्रदेश के कुछ इलाकों से ईवीएम खराब होने जैसी व धीमे मतदान की खबरें आती रहीं। कहीं वोटर लिस्ट में नाम न होने पर हंगामे की बात सामने आयी। हालांकि, अफसरों का कहना है कि जहां ईवीएम खराब होने की शिकायतें मिलीं, वहां तत्काल ईवीएम चेंज करायी गयीं। संभल में पुलिस और सपा प्रत्याशी के बीच नोंकझोंक हो गयी। एडीजी एलओ अमिताभ यश ने बताया कि प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटों से सम्बंधित मतदान केंद्रों पर कड़े सुरक्षा बंदोबस्त हैं। अराजक तत्वों और सोशल मीडिया पर पूरी निगरानी है। प्रदेश के कई इलाकों में मतदाताओं में वोटिंग करने को लेकर रुचि देखी गई। लोकतंत्र के महाउत्सव में हिस्सा लेने राजस्थान से योगी किशोर नाथ बरेली पहुंचे। मतदान कर योगी किशोरनाथ ने दूसरे मतदाताओं को वोट डालने को लेकर प्रेरित किया। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने परिवार संग बरेली सदर तहसील पहुंच अपना वोट डाला। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।